Himachal Pradesh Heavy rain alert; Landslide | Cloud burst | Flash flood | Shimla | Kullu | Mandi | लैंडस्लाइड से 482 सड़कें बंद: पंडोह डैम से पानी छोड़ने का अलर्ट; अगले चार दिन बारिश से राहत नहीं, कुल्लू-ऊना के स्कूलों में छुट्टी – Shimla News


हिमाचल के पांच जिलों में आज तेज बारिश का यलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में रात में भारी बारिश हुई। इससे कई जगह लैंडस्लाइड से 482 सड़कें बंद हो गई है। नदी नालों में जल स्तर बढ़ने के बाद ब्यास नदी पर बने पंडोह डैम से पानी छोड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय जनता और टूरिस्ट को नदी किनारे नहीं ज

.

वहीं भारी बारिश के बाद सड़क व रास्तों की स्थिति देखते हुए ऊना जिला और कुल्लू जिला के कुल्लू, बंजार और मनाली सब डिवीजन के सभी शिक्षण संस्थानों में आज छुट्टी की गई है।

अगले चार दिन बारिश से राहत नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन तक बारिश से राहत के आसार नहीं है। आज भी पांच जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया किया है।

इन जिलों में एक-दो स्पेल तेज बारिश का हो सकता है। 26 अगस्त को 7 जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिला में भी यलो अलर्ट दिया गया है।

कुल्लू में नॉर्मल से 101% अधिक बारिश

प्रदेश में इस मानसून सीजन नॉर्मल से 16 प्रतिशत ज्यादा और अगस्त में 29 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। अगस्त में कुल्लू में नॉर्मल से 101%, सोलन में 98%, ऊना में 92% और शिमला में 87% अधिक बारिश हो चुकी है।

यही बारिश तबाही का कारण बन रही है। इससे अब तक 2348 करोड़ रुपए की सरकारी व प्राइवेट संपत्ति तबाह हो चुकी है।

303 लोगों की मौत

इस मानसून सीजन में 303 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 36 लोगों की मौत लैंडस्लाइड, बाढ़ और बादल फटने से हुई है, जबकि 37 लोग लंबे समय से लापता है। इसी तरह भारी बारिश 684 घर पूरी तरह जमींदोज और 2425 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *