विधायक की गाड़ी का चालान काटते पुलिस अधिकारी।
हमीरपुर जिले की सुजानपुर विधानसभा से विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा की गाड़ी शुक्रवार को शिमला में स्कैंडल पॉइंट के पास स्थित गेयटी थिएटर के बाहर पहुंच गई। पुलिस की जब नजर गई, तो गाड़ी को रोका गया।
.
फिर उनकी कार का ₹1500 चालान काटकर गाड़ी को छोड़ दिया गया। लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र स्कैंडल पॉइंट के आस पास विधायक की गाड़ी पहुंचने से चर्चा का विषय बनी हुई है।
गाड़ी में नहीं थे विधायक
बताया गया कि विधायक खुद उस समय गाड़ी में मौजूद नहीं थे। ड्राइवर इसे अकेले वहां तक ले गया। जहां पुलिस का कंट्रोल रूम भी पास ही था। उधर क्योंकि माल रोड़ का यह क्षेत्र आपातकालीन सेवाओं के अलावा बाकी तमाम तरह के वाहनों की आवाजाही के लिए निषेध है। इसलिए यहां तक वाहन चले जाना और उसे सही समय पर नहीं रोक पाना भी अलग तरह का सवाल है।

स्कैंडल पॉइंट पहुंची विधायक की गाड़ी।
ड्राइवर को नहीं थी जानकारी
विधायक कैप्टन रंजीत सिंह का कहना है कि जिस समय गाड़ी का चालान हुआ। वह उस समय गाड़ी में सवार नहीं थे। गाड़ी का ड्राइवर दवाई लेने के लिए गया था और उसे पता नहीं था कि यहां तक वह गाड़ी ले जा सकता है या नहीं, इसी वजह से ड्रावर गलती से वहां कार लेकर चला गया था। विधायक ने कहा कि खैर, चालान कटा है और आइंदा के लिए सबक भी मिला है।