himachal-pradesh-frrezing-temperature-fog-yellow-alert-rain-snow-shimla-manali-weather-update-IMD | हिमाचल के 24 शहरों का तापमान 10°C से नीचे गिरा: आज 5 जिलों में कोहरे का अलर्ट, 4-5 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी के आसार – Shimla News

मनाली के मॉल रोड पर सैर करते हुए टूरिस्ट।

हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी से पहले शीतलहर जैसे हालात बने हुए है। राज्य के 24 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है। मंडी, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में ठंड सामान्य से ज्यादा पड़ रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह

.

लाहौल स्पीति के ताबो और कुकुमसैरी में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस -5.2 डिग्री तक गिर गया है। वहीं कुकुमसैरी का माइनस -3.8 डिग्री तक लुढ़क गया। किन्नौर के कल्पा और सियोबाग में भी तापमान 2.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मनाली के मॉल रोड पर शाम के वक्त घूमते हुए टूरिस्ट और लोकल लोग।

मनाली के मॉल रोड पर शाम के वक्त घूमते हुए टूरिस्ट और लोकल लोग।

शिमला से ठंडे हुए मैदानी इलाके

दिलचस्प यह है कि शिमला से ज्यादा ठंड अमूमन गर्म माने जाने वाले मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और ऊना में पड़ रही है। शिमला का न्यूनतम तापमान 9.0°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि सुंदरनगर का 5.6, भुंतर 4.9, धर्मशाला 7.1, ऊना 6.7, पालमपुर 6.0, सोलन 3.8, मनाली 6.3, कांगड़ा 7.2, मंडी 4.6, बिलासपुर 8.3 और हमीरपुर का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री तक गिर गया है।

4-5 दिसंबर को मौसम बदलने के संकेत

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 4 व 5 दिसंबर को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। रोहतांग, कुंजुम, मनाली के ऊपर वाले क्षेत्रों, खदराला, चोपाल और किन्नौर में बर्फबारी के आसार हैं।

बारिश-बर्फबारी से तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

कहीं धूप तो कहीं घना कोहरा

प्रदेश के मैदानी इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज और कल भी ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर रखा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *