Himachal Pradesh cold wave Orange alert freezing temperature Shimla Manali Dharmshala Weather Forecast | हिमाचल के 5 जिलों में शीतलहर का ऑरेंज-अलर्ट: अगले 7 दिन सताएगी ठंड; मैदानी इलाकों में नॉर्मल से 5 डिग्री तक नीचे गिरा पारा – Shimla News

शिमला के रिज पर सुहावने मौसम का आनंद उठाते हुए टूरिस्ट

हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिन तक शीतलहर लोगों को परेशान करती रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कोल्ड-वेव चलने का ऑरेंज-अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाके बीते 4 दिन से शीतलहर का प्रकोप झेल रहे हैं। अगले सप्ताह भ

.

इससे निचले क्षेत्रों में पारा माइनस या फिर नॉर्मल से नीचे गिर गया है। सबसे ज्यादा 4.8 डिग्री की गिरावट मंडी के तापमान में आई है। हमीरपुर का नॉर्मल से 4.4 डिग्री, पालमपुर का 4 डिग्री, बिलासपुर का न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 3.1 डिग्री नीचे गिर गया है। इसके विपरीत मध्यम ऊंचा‌ई वाले व आमतौर पर ठंडे रहने वाले शिमला और मनाली का न्यूनतम तापमान नॉर्मल से ज्यादा है।

शिमला का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस है, जबकि जबकि सुंदरनगर का 0.2 डिग्री, भुंतर का -1.5 डिग्री, ऊना का 1.2 डिग्री, पालमपुर का 1.7 डिग्री, हमीरपुर का 1.6 डिग्री और चंबा का 2.1 डिग्री सेल्सियस तापमान है।

शिमला के रिज पर घूमते हुए पर्यटक और स्थानीय लोग

शिमला के रिज पर घूमते हुए पर्यटक और स्थानीय लोग

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, चंबा और कांगड़ा जिला कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कुल्लू के कुछेक क्षेत्रों में भी शीतलहर लोगों को परेशान करेगी।

शीतलहर के दृष्टिगत जारी की गई एडवाइजरी

मौसम विभाग की कोल्ड-वेव की चेतावनी के बीच सरकार ने स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को गर्म मोटे और सूती कपड़े पहनने, सुबह-शाम ठंड के दौरान घर से जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने, विटामिन-C वाले फ्रूट खाने और बीमार लोगों का ज्यादा ध्यान रखने की एडवाइजरी जारी की है।

इसी तरह शरीर पर काले रंग के स्पॉट नजर आने पर डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी गई है।

प्रदेश में 5 दिन बारिश-बर्फबारी नहीं

IMD के अनुसार, प्रदेश में अगले 5 दिन तक बारिश-बर्फबारी के कोई आसार नहीं है। इससे आने वाले दिनों में भी प्रदेशवासियों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *