Himachal Police Raids 10 Districts Against Drug Abuse News Update | हिमाचल पुलिस की नशे के खिलाफ 10 जिलों में रेड: 7 लोग गिरफ्तार, 8 लाख रुपए के साथ ड्रग्स बरामद – Shimla News


DGP ने बताया कि कार्रवाई जारी रहेगी।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अवैध नशे के काले व्यापार के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 10 जिलों में एक साथ 50 ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें 10 किलो चरस और 100 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

.

DGP डॉ अतुल वर्मा ने बताया है कि पुलिस ने प्रदेश में नशे के तार को ध्वस्त करने के लिए 10 जिलों में एक साथ कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 अलग-अलग मामले दर्ज किए है, जिसमे कुल 10 किलो चरस और 100 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इसमें पुलिस ने 7 लोगो को गिरफ्तार किया है और 8 लाख रुपए की राशि सहित कई फोन और डिजिटल डिवाइस भी जब्त की । पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की चल और अचल संपत्तियों से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए है।

डॉ वर्मा ने बताया की कई जगह पर अभी भी पुलिस की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई समाप्त होने तक दर्ज मामलों की संख्या, गिरफ्तार किए लोगो की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही अवैध नशे की मात्रा व जब्त सम्पति, दस्तावेजों के बारे में अंतिम जानकारी कार्रवाई समाप्त करने के बाद दी जाएगी ।

इन जिलों में हुई कार्रवाई पुलिस ने कांगड़ा, नूरपुर, चंबा, ऊना, देहरा, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर मंडी और बिलासपुर में नशे कारोबारियों के कई ठिकानों पर दबिश दी है। पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस के प्रयास जारी रहेंगे और आज भी NDPS एक्ट 1985 के तहत 50 स्थानों पर कार्रवाई की है।

DGP डॉक्टर अतुल वर्मा न कहा कि पुलिस नशीली दवाओं और अवैध नशे के व्यापार से निपटने व लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। पुलिस सतर्क है और ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना जारी रखेगी।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। उनके क्षेत्र में किसी भी तरह की नशीले पदार्थ या अवैध पदार्थ से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि हो रही है तो लोग उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को जरूर दें। ताकि हिमाचल प्रदेश पुलिस और जनता मिलकर हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की ओर कम कर सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *