हिमाचल प्रदेश में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान एक कार की तलाशी लेती पुलिस टीम।
हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस एक साथ प्रदेशभर में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने प्रदेशभर में 121 स्थानों पर एक साथ दबिश देकर ड्रग नेटवर्क को तोड़ने का अभियान चलाया।
.
पुलिस के अनुसार यह ऑपरेशन कई दिनों की खुफिया तैयारी, तकनीकी विश्लेषण और फील्ड इनपुट के आधार पर संचालित किया गया।
इस कार्रवाई में प्रदेश पुलिस के 13 जिलों में 121 लोकेशनों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिनमें 9 मामलों में नशीले पदार्थ बरामद हुए। जब्त किए गए पदार्थों में 3.77 किलोग्राम चरस, 12.38 ग्राम हेरोइन, 88.1 ग्राम अफीम, 1.15 किलोग्राम पोस्त-डोडा, 783 ग्राम पोस्ता भूस, एक देसी कट्टा और ₹63,000 नकद शामिल है।

शिमला में एक संदिग्ध की तलाशी लेती पुलिस टीम।
63 हजार की नकदी जब्त की
देहरा में 10 स्थानों पर दबिश दी गई, जहां से 3.5 किलोग्राम चरस और ₹63,000 नकद बरामद हुए। इस मामले में एक संदिग्ध को बाद में पकड़ा गया। नूरपुर में 13 लोकेशन पर छापेमारी के दौरान एक मामले में 4.17 ग्राम हेरोइन मिली।
चंबा में 13 स्थानों पर कार्रवाई हुई, जहां से एक मामले में 6.23 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। बद्दी में 14 दबिशों में एक जगह से देसी कट्टा बरामद हुआ, जबकि एक अन्य स्थान से 243 ग्राम चरस और 86.63 ग्राम अफीम मिली।
कुल्लू में 5 जगह दी गई दबिश
कुल्लू में 5 जगह दबिश दी गई, जिसमें दो मामलों में 0.98 ग्राम हेरोइन और 17 ग्राम चरस बरामद हुई। ऊना में 12 स्थानों पर छापेमारी के दौरान एक मामले में 783 ग्राम पोस्त भूसा मिली। बिलासपुर में 8 कार्रवाई स्थलों में से एक मामले में अफीम, पोस्ता-भूस, चरस, हेरोइन और एक वजन करने की मशीन जब्त की गई।
सोलन, सिरमौर, मंडी, हमीरपुर और लाहौल-स्पीति में भी कई स्थानों पर संयुक्त कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान 18 संदिग्ध अपने ठिकानों पर मौजूद नहीं मिले, जिनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
पुलिस का कहना है कि यह अभियान किसी एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नेटवर्क की हर कड़ी तक पहुंचने के लिए इसे और तीव्र किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन नेटवर्क-आधारित सर्विलांस, रियल-टाइम मॉनिटरिंग, डिजिटल एनालिसिस और फील्ड-एक्शन के समन्वय से संचालित किया गया। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में और भी बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से भी इस अभियान में सहयोग की अपील की है।
