हिमाचल पुलिस ने 6 साल पहले लापता हुए युवक को बठिंडा से ढूंढ निकाला है। युवक की पहचान चुराह के शलेला बाड़ी गांव के रहने वाले जगदीश चंद को के रूप में हुई है। जगदीश मानसिक रूप से बीमार थे और 2019 में अमृतसर में इलाज के दौरान लापता हो गए थे।
.
जगदीश के भाई मीरचंद ने अमृतसर और तीसा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिछले 6 सालों से पुलिस विभाग लगातार उनकी तलाश कर रहा था। शनिवार को तीसा पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि जगदीश को बठिंडा में खोज लिया गया है। पुलिस ने तुरंत परिवार को इस बारे में सूचित किया।
जगदीश को वापस लाने के लिए परिवार के सदस्य बठिंडा के लिए रवाना हो गए हैं। जगदीश की वापसी से परिवार में खुशी का माहौल है। मीरचंद ने पुलिस के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया है। जगदीश ग्राम पंचायत शलेला बाड़ी, डाकघर देहग्राम, तहसील चुराह के स्थायी निवासी हैं।