Himachal Pathar Mela Story; Stone Pelting Festival Tradition | Shimla | Dhami | शिमला में 25 मिनट तक पत्थरबाजी VIDEO: हाथ में चोट लगी, खून निकला, उसी से मां भद्रकाली का तिलक – Shimla News

शिमला के धामी पत्थर मेले में पत्थबाजी करते हुए स्थानीय लोग।

हिमाचल के शिमला के धामी गांव में ‘पत्थर मेले’ में आज (मंगलवार) लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए। दो समुदायों के लोगों के बीच करीब 25 मिनट तक पत्थरबाजी होती रही। इसके बाद, धामी के रिटायर SHO सुभाष (60) को एक पत्थर हाथ पर लगा, जिससे उनके खून निकला

.

शिमला से करीब 30 किलोमीटर दूर धामी गांव में हर साल दिवाली के दूसरे दिन 2 अलग-अलग परगना (एरिया) के लोग एक-दूसरे पर पत्थरों की बरसात करते हैं। यह सिलसिला तब तक चलता है, जब तक किसी पक्ष के किसी एक व्यक्ति का रक्त नहीं निकल जाता।

धामी के सुभाष के हाथ में पत्थर लगने से निकला खून और बाद में उन्हीं के खून से मां भद्रकाली का तिलक किया गया।

धामी के सुभाष के हाथ में पत्थर लगने से निकला खून और बाद में उन्हीं के खून से मां भद्रकाली का तिलक किया गया।

4 प्वाइंट में समझे कैसे और कब से चली आ रही यह परंपरा

  1. मानव बलि रोकने के लिए सती हुई रानी: यह प्रथा कब शुरू हुई, किसने शुरू की, इस बारे में आज कोई नहीं जानता। क्षेत्र के लोगों के अनुसार, ‘धामी राज परिवार की एक रानी थीं, जो कि शारड़ा चौराहे (जहां आज चबूतरा है) पर सती हो गई थीं। रानी इस बात से आहत रहती थीं कि मां भद्रकाली को नर बलि दी जाती है।
  2. राज परिवार पर संकट न आए, इसलिए निभाई जा रही परंपरा: उस जमाने में इलाके में सुख-शांति और राज परिवार के सुनहरे भविष्य के लिए नर बलि देने का रिवाज था। रानी इसके सख्त खिलाफ थीं। रानी तब तक राजमाता बन चुकी थीं। राजमाता का कहना था कि नर बलि की जगह भैंस की बलि दी जाए। राजा ने राजमाता की बात मान ली।
  3. भैंस की बलि बंद करके शुरू हुआ पत्थर मेला: मां भद्रकाली को भैंस की बलि दी जाने लगी, लेकिन क्षेत्र में आपदा आई और शाही परिवार पर कई खतरे भी आते रहे। राजमाता से निवेदन किया गया कि हमें भैंस की बलि देनी बंद कर नर बलि देना फिर से शुरू करना होगा। इस बात पर राजमाता नहीं मानीं।
  4. बीच का रास्ता निकालकर पत्थरबाजी शुरू: इसके बाद, बीच का रास्ता निकाला गया कि एक ऐसा खेल करवाया जाए, जिसमें दोनों तरफ अलग-अलग समुदाय के लोग हों। एक राजा की तरफ से हो और दूसरा भी उसी राजपूत वंश से हो। दोनों ही समुदाय के लोग एक दूसरे को पत्थर मारेंगे। पत्थर लगने से जिस व्यक्ति का खून निकलेगा, उसके खून से राजा मां भद्रकाली का तिलक करेगा। इस प्रकार से नर बलि से भी बचा जा सकता है और इलाके व राजवंश में सुख-शांति भी बनी रहेगी। तब से लोग एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करते हैं।
मां भद्रकाली के चबूतरे पर खून का टीका लगाते हुए सुभाष।

मां भद्रकाली के चबूतरे पर खून का टीका लगाते हुए सुभाष।

ये लोग फेंकते हैं पत्थर

धामी में राज परिवार की तरफ से तुनड़ू, जठौती और कटेड़ू परिवार की टोली और दूसरी ओर से जमोगी खानदान की टोली के सदस्य पत्थर बरसाते हैं। अन्य लोग पत्थर मेले को देख सकते हैं, लेकिन वे पत्थर नहीं मार सकते।

खेल में चौराज गांव में बने सती स्मारक के एक तरफ से जमोगी और दूसरी तरफ से कटेड़ू खानदान के लोग पथराव करते हैं। मेले की शुरुआत राज परिवार के नरसिंह के पूजन के साथ होती है।

सदियों से चली आ रही परंपरा

पत्थर मारकर किसी को घायल करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है और आज के विज्ञान के युग में भी लोग इसका बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल होते हैं और दूर-दूर से भी लोग इसे देखने धामी पहुंचते हैं।

यहां देखे पत्थरबाजी के PHOTOS…

शिमला के धामी मेले में पत्थरबाजी करते हुए स्थानीय लोग।

शिमला के धामी मेले में पत्थरबाजी करते हुए स्थानीय लोग।

धामी मेले में पत्थरबाजी करते हुए स्थानीय लोग।

धामी मेले में पत्थरबाजी करते हुए स्थानीय लोग।

शिमला के धामी पत्थर मेले को देखने जुटी भीड़ और पत्थर फेंकते हुए लोग।

शिमला के धामी पत्थर मेले को देखने जुटी भीड़ और पत्थर फेंकते हुए लोग।

शिमला के धामी मेले में पत्थरबाजी करते हुए स्थानीय लोग।

शिमला के धामी मेले में पत्थरबाजी करते हुए स्थानीय लोग।

शिमला में पत्थरबाजी करते हुए स्थानीय लोग।

शिमला में पत्थरबाजी करते हुए स्थानीय लोग।

पत्थर मेले में खून निकलने के बाद खुशी मनाते हुए लोग।

पत्थर मेले में खून निकलने के बाद खुशी मनाते हुए लोग।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *