Himachal opposition leader jairam thakur targets CM sukkhu | हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष का सीएम पर निशाना: जयराम बोले- बड़े प्रोजेक्ट के प्रपोजल नहीं भेज रही सरकार, जलोड़ी जोत टनल से मिलेगी पहचान – Mandi (Himachal Pradesh) News

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला में प्रस्तावित जलोड़ी जोत टनल की अलाइनमेंट अप्रूवल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी का आभार जताया है।

.

मंडी में जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस उदारता के साथ केंद्र पहाड़ी राज्य हिमाचल की बिना भेदभाव के वित्तीय सहायता कर रहा है उससे प्रदेश में विकास को गति मिल रही है, लेकिन राज्य सरकार न तो इस सहयोग के लिए आभार तक जता पा रही है और न कोई बड़े प्रोजेक्ट के लिए प्रपोजल तक भेज पा रही है। मुख्यमंत्री सिर्फ श्रेय लेने की होड़ में लगे रहते हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम आजकल इसी इंतजार में बैठे हुए हैं कि कब पूर्व भाजपा सरकार के शुरू किए कार्य पूर्ण हो और कब उनके उद्घाटन किए जाए। हैरानी होती है कि भुभू जोत टनल को जब रक्षा मंत्रालय ने सामरिक दृष्टि से जरूरी बताया तो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मैंने ये मामला प्रमुखता से उठाया जबकि असलियत तो ये है कि इस मामले को हमने केंद्र के समक्ष कई बार उठाया है।

बंजार और आनी क्षेत्र वर्षभर आपस में जुड़े रहेंगे

​​​उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर एक हजार करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। यहां सोझा गांव के लोगों ने टनल को गांव के नीचे से न बनाने की बात कही थी, जिसे केंद्र सरकार ने मानते हुए इसकी अलाइनमेंट में बदलाव कर दिया है। अब यह टनल गांव के हटकर बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि, मैंने गांव जाकर उनकी बात सुनी थी और एनएच 305 के नजदीक से लेकर लुहरी तक दशा सुधारने के साथ टनल निर्माण जल्द करने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी ने लोकसभा चुनावों के दौरान आनी में टनल निर्माण की घोषणा की थी और बतौर सीएम उन्होंने केंद्र के समक्ष इस विषय को रखा था। अब केंद्र से इसकी अलाइनमेंट अप्रूव हुई है। जल्द ही इसकी डीपीआर बनेगी और इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *