Himachal opposition Leader jairam thakur attacks Congress government  | हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष का कांग्रेस सरकार हमला: जयराम ठाकुर बोले- प्रदेश में दिल्ली जैसे हालात, दो साल में भी वादे पूरे नहीं – Mandi (Himachal Pradesh) News

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी दिल्ली जैसी स्थिति है, जहां जनता सरकार की कार्यप्रणाली

.

जयराम ठाकुर ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कर्ज ले रही है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इस धन का उपयोग कहां किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों में सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रही है। विशेष रूप से चिंताजनक स्थिति यह है कि पिछले चार महीनों से सरकारी खजाने से लेन-देन बंद है और ठेकेदारों के करोड़ों रुपए का भुगतान रुका हुआ है।

सावन बरवाल

सावन बरवाल

सावन बरवाल को दी बधाई

उन्होंने दिल्ली के चुनाव परिणामों का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की जनता ने झूठे वादों की राजनीति को नकार दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है। ठाकुर के अनुसार, हिमाचल की जनता भी अब डबल इंजन की सरकार चाहती है, जिससे राज्य का समुचित विकास हो सके।

इसी दौरान, उन्होंने जोगिंद्रनगर के सावन बरवाल को उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में 10 हजार मीटर दौड़ में राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित करने और स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई भी दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *