Himachal News: Union Minister Ravneet Singh Bittu targets Punjab CM Bhagwant Man Shimla | केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने पंजाब CM को भांड-जोकर बोला: शिमला में कहा-जब भगवंत कॉमेडियन थे, तब उन्होंने कबूतरबाजी शुरू की, अब कोने-कोने में एजेंट बैठे – Shimla News

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए।

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मंगलवार को शिमला में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर बड़ा हमला बोला। मानव तस्करी के सवाल पर रवनीत बिट्टू ने कहा कि भगवंत मान जब कॉमेडियन थे, तब उन्होंने कबूतरबाजी शुरू की थी। वह गाने-बजाने वाले 13-14 लोगों का ग्र

.

रवनीत बिट्टू ने कहा, भगवंत मान का नाम बड़ा भांड, तमाशबीन, जोकर होना चाहिए, सिंह लगाना गलत है। उन्होंने कहा, भगवंत मान तो खुद बदनाम है। उन्हें कौन बदनाम कर सकता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, बाकी स्टेट कह रहे हैं कि डिपोर्ट हुए लोगों का जहाज हमारे स्टेट में उतार दो। पंजाब के बच्चे पंजाब में उतर रहे हैं तो ये क्या हमारे बच्चे नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने सिर में खुद ही मिट्‌टी डाल देना, ये काम भगवंत मान कर रहे हैं। इसमें क्या हो जाएगा कि जहां अमृतसर में उतर गया।

शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू।

शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू।

पंजाब मॉडल फेल

रवनीत बिट्टू ने कहा, दिल्ली मॉडल पहले ही फेल हो गया है। अब पंजाब मॉडल में मोहल्ला क्लिनिक-स्कूल फेल हैं। स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं है। पंजाब में सब लोग दुखी हैं।

उन्होंने कहा, पंजाब सरकार उन ऑफिसर की ट्रांसफर कर रही है, जिन्होंने दिल्ली चुनाव में चंदा नहीं दिया। पिछले कल ही पंजाब सरकार ने विजिलेंस चीफ को बदला है। उन्होंने कहा, भगवंत मान केवल शेरो-शायरी कर सकते हैं। ​​​​​​

हिमाचल सरकार रेलवे विस्तार को स्टेट शेयर नहीं दे रही: बिट्टू शिमला में मान ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू प्रदेश में रेलवे विस्तार के लिए स्टेट शेयर नहीं दे रहे हैं। केंद्र सरकार बजट दे रही है। मगर स्टेट शेयर का 660 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपना शेयर जमा कराए, रेलवे के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

दिल्ली भगदड़ भीड़ की वजह से लग रही: बिट्टू रवनीत बिट्‌टू ने दिल्ली में यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भगदड़ मामले की जांच को हाई पावर कमेटी बना दी है। इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार जिम्मेदारी से नहीं भागेगी।

उन्होंने कहा, जहां 100 आदमी की जगह है, वहां पर 1000 आदमी आ जाए तो मुश्किल जरूर होती है। उन्होंने कहा कि जो पिक्चर अभी मीडिया से सामने आई है। उसमें भीड़ दिख रही है। हर आदमी एक ट्रेन में जाना चाह रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक मंत्री के तौर पर ज्यादा नहीं बोलूंगा।

मुख्यमंत्री को सलाह, जयराम को साथ लेकर दिल्ली आए

रवनीत बिट्टू ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सलाह दी कि वह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को अपने साथ दिल्ली लेकर आएं और केंद्र के साथ बैठकर मसले सुलझाएं।

केंद्रीय बजट में हिमाचल को 11806 करोड़: मंत्री केंद्रीय मंत्री ने शिमला में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से हिमाचल में बुनियादी ढांचा तेजी से बढ़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल को इस बजट में 11,806 करोड़ रुपए का विशेष अनुदान दिया गया है, जिससे राज्य की अधोसंरचना, परिवहन, जल आपूर्ति, कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *