Himachal News: Two people missing Prayagraj MahaKumbh UP Hamirpur Sirmour | हिमाचल के 2 बुजुर्ग कुंभ में लापता: हमीरपुर की 66 वर्षीय प्रीतो देवी, सिरमौर के 68 साल के केदार का 4 दिन से सुराग नहीं – Shimla News

प्रयागराज कुंभ से लापता सिरमौर के शिव कांडो गांव के केदार सिंह

हिमाचल प्रदेश के दो श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से लापता है। सिरमौर के शिव कांडो गांव के केदार सिंह और हमीरपुर के लहड़ा गांव की प्रीतो देवी का चौथे दिन भी सुराग नहीं लग पाया है। इससे परिजनों की चिताएं बढ़ती जा रही है।

.

सिरमौर निवासी कमलेश ने बताया कि उनके 68 वर्षीय दादा केदार सिंह 29 जनवरी की सुबह से लापता है। कमलेश ने बताया कि उनके दावा संगम स्थल से लापता हुए है। इसकी सूचना उन्होंने प्रयागराज पुलिस में भी करवा दी है।

उनका 25 लोगों का ग्रुप महाकुंभ में गया था। मगर जिस तरह महाकुंभ में भगदड़ मची उसी सुबह भगदड़ मचने से पहले से ही दादा दी लापता है।

कुंभ से लापता हमीरपुर की प्रीतो देवी

कुंभ से लापता हमीरपुर की प्रीतो देवी

हमीरपुर की 66 वर्षीय प्रीतो देवी का सुराग नहीं

वहीं हमीरपुर की 66 वर्षीय प्रीतो देवी भी 29 जनवरी से लापता है। प्रीतो देवी 26 जनवरी को महाकुंभ में गई थी। उनके साथ 60 से 65 लोगों का ग्रुप था। मगर प्रीतो देवी 28 जनवरी को ग्रुप से बिछड़ गई। उनके साथियों ने दिनभर प्रीतो देवी को ढूंढा और शाम तक वह मिल गई। मगर शाम को प्रीतो देवी दोबारा गुम हो गई है। तब से उनका सुराग नहीं लग पाया है।

अब सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ढूंढने का प्रयास

प्रीतो देवी के साथ महाकुंभ में गए लोग निरंतर उनकी तलाश कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर भी प्रीतो देवी की फोटो डालकर ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि प्रीतो देवी मानसिक रूप से भी थोड़ी परेशान है। इससे परिवार ज्यादा चिंतित है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *