Himachal News: Two ITI Students Drowned Parvati River Thalot Kullu | हिमाचल में 2 ITI स्टूडेंट पार्वती नदी में डूबे: पानी गहरा होने से सर्च ऑपरेशन में परेशानी, अब तक नहीं लगा सुराग – Patlikuhal News

कुल्लू के सैंज-लारजी मार्ग पर पर्वती नदी में डूबे ITI थलोट के दो स्टूडेंट।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के सैंज-लारजी मार्ग पर पर्वती नदी में गुरुवार को दो छात्र पानी में डूब गए। दोनों छात्र ITI थलोट के बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन मौके पर सर्च ऑपरेशन में जुटा हुआ है। मगर अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

.

सूचना के अनुसार, दोनों स्टूडेंट शाम 4.45 बजे नदी में नहाने गए। सैंज में बिहाली पावर प्रोजेक्ट के पास पानी ज्यादा होने से दोनों डूब गए। अभी तक दोनों का सुराग नहीं लग पाया है।

पर्वती नदी के पास मिले कपड़े।

पर्वती नदी के पास मिले कपड़े।

पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के लिए गोताखोर बुलाए हैं। डूबने वाले छात्र का नाम घनश्याम सिंह (17) पुत्र दया राम गांव कारा बालीचौकी मंडी और धर्मेंद्र ठाकुर (18) पुत्र गीता नन्द लारजी का बताया जा रहा है।

पानी गहरा होने से सर्च ऑपरेशन में मुश्किल

कुछ तैराक लड़कों ने पानी में लापता छात्रों को खोजने की कोशिश जरूर की, लेकिन पानी गहरा होने के कारण तलाशी में मुश्किल हो रही है।

पावर प्रोजेक्ट में ट्रेनिंग को आए थे

सूचना के अनुसार, ITI थलोट के दोनों स्टूडेंट इन दिनों पावर प्रोजेक्ट में ट्रेनिंग के लिए आए हुए थे। इस दौरान दोनों नहाने के लिए नदी में उतरे।

दो दिन पहले ऊना में भी दो लड़कों की जान गई

दो दिन पहले ऊना जिला में रील बनाते वक्त दो लड़कों की डूबकर मौत हुई थी। आज कुल्लू जिला में ऐसा हादसा हुआ है।

जैसे जैसे गर्मियां बढ़ती जाएगी, इस तरह के हादसों में भी वृद्धि होगी, क्योंकि लोग गर्मी से बचने को नदी-नालों में उतर जाते है और अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *