Himachal News: Stone felting Car Taklech Rampur Viral Video Land Slide Shimla | हिमाचल में गाड़ी पर गिरी चट्टानें, VIDEO: रामपुर के लाडा नाले में दरकी पहाड़ी; कार क्षतिग्रस्त, दोनों यात्री सुरक्षित – Shimla News

हिमाचल प्रदेश के रामपुर के तकलेच में गाड़ी पर गिरा पहाड़

हिमाचल प्रदेश के रामपुर के लाडा नाले में आज सुबह सड़क पर चट्‌टान गिर गई। इसकी चपेट में एक गाड़ी आ गई थी। मगर चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही पहाड़ सड़क पर गिरा, चालक ने गाड़ी बैक कर दी।

.

इससे बड़ा हादसा टल गया और चालक सहित एक अन्य यात्री सुरक्षित है। मगर गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। इस घटना का सामने खड़े व्यक्ति ने वीडियो बना दिया जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

रामपुर के लाडा में क्षतिग्रस्त गाड़ी

रामपुर के लाडा में क्षतिग्रस्त गाड़ी

सूचना के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है। शिमला के रामपुर-तकलेच सड़क पर लाडा नाला में पहाड़ी से बड़ी बड़ी चट्टानें व भारी मलबा सड़क पर आ गया। इससे रामपुर-तकलेच मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो गई है।

लोक निर्माण विभाग सड़क की बहाली में जुटा हुआ है और सड़क को बहाल किया जा रहा है।

रामपुर के तकलेच में सड़क पर गिरा पहाड़

रामपुर के तकलेच में सड़क पर गिरा पहाड़

सहायक अभियंता (SDO) तकलेच शोभाराम ने बताया, खनोटू के साथ लाडा नाले के पास आया मलबा हटाने का काम चला हुआ है। इसकी चपेट में आने से एक कार को नुकसान पहुंचा है। कार में सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित है। सड़क को जल्द बहाल कर दिया जाएगा।

शिमला में सबसे ज्यादा बारिश से नुकसान

बता दें कि शिमला में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिल रहा है। रामपुर के समेज में 31 जुलाई को बारिश ने तबाही मचाई थी। जिसमें 36 लोग एक साथ काल का ग्रास बन गए।

वहीं रामपुर के तकलेच में बादल फटने से बारी नुकसान हुआ है। पूरे जिले में आए दिनों लैंड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है।

यहां देखे लैंडस्लाइड की फोटो….

रामपुर के तकलेच में गिरा पहाड़

रामपुर के तकलेच में गिरा पहाड़

रामपुर के तकलेच में क्षतिग्रस्त गाड़ी

रामपुर के तकलेच में क्षतिग्रस्त गाड़ी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *