हिमाचल के शिमला जिला के रामपुर में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
.
सूचना के अनुसार, यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट की है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि एक आइसक्रीम विक्रेता उसकी दुकान पर आया और बच्ची को आइसक्रीम के ठेले के पास ले गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
ठेले पर ले जाकर दुष्कर्म के आरोप
उस वक्त पीड़िता की मां ग्राहकों को सामान दे रही थी। कुछ देर बाद जब की मां बच्ची को लेने ठेले पर गई तो देखा कि आइसक्रीम विक्रेता अपनी पैंट उतारकर बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। बच्ची की मां को देखकर आरोपी ने पैंट बांधनी शुरू की।
बच्ची की मां ने पुलिस को शिकायत दी
इसके बाद, बच्ची की मां पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, 62 और पोक्सो अधिनियम की धारा 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया: DSP
डीएसपी नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।
बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान रोशन लाल का रहने वाला है। वह रामपुर के झाकड़ी में आइसक्रीम बेचने का कारोबार करता है। आरोपी की उम्र 45 साल है।