शिमला के विंटर कार्निवल में उमड़ी भीड़ और स्टेज पर प्रस्तुति देते हुए कलाकार
शिमला के रिज पर आज से विंटर कार्निवाल फिर से शुरू हो गया है। पंजाबी गायक सतिंदर सरताज लोगों को खूब नचा रहे हैं। उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग शिमला पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी सरताज को सुनने के लिए रिज पहुंचे।
.
शिमला का रिज खचाखच भर गया है। सतिंदर सरताज को सुनने के लिए लोग उत्साहित हैं। सरताज से पहले लोकल कलाकारों ने प्रस्तुति दी और लाफ्टर फेम राजीव मल्होत्रा ने भी लोगों को खूब हंसाया।
विंटर कार्निवल में दोपहर बाद से ही सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम चल रहे है। इस दौरान शिमला पहुंच लोग रिज और मॉल रोड पर विभिन्न स्टॉलों पर पारंपरिक व्यंजनों का भी लुत्फ उठा रहे हैं।

शिमला के रिज पर पर सतिंदर सरताज को सुनने उमड़ी भीड़

शिमला के विंटर कार्निवल में उमड़ी भीड़

शिमला के विंटर कार्निवल में उमड़ी भीड़

शिमला के विंटर कार्निवल में प्रस्तुति देते हुए कलाकार
बता दें कि पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद विंटर कार्निवाल को 6 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। आज से यह दोबारा शुरू हो गया है। इसका आयोजन नगर निगम शिमला द्वारा शिमला पहुंचने वाले टूरिस्ट के जश्न के लिए किया जा रहा है।
शिमला में चुनी जाएगी मिस विंटर कार्निवल
8 जनवरी तक चलने वाले विंटर कार्निवल में मिस विंटर कार्निवल, वॉयस ऑफ शिमला, मिस और मिस्टर जूनियर, हिमाचल स्ट्रांगेस्ट मैन जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। इसका आयोजन कल से शुरू होगा।
शिमला को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया
शिमला का रिज जैसे क्रिसमस के लिए सजाया गया था, ठीक वैसे ही दोबारा से रिज को सजाया गया है। इससे शिमला आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का अगले छह दिन तक शिमला में खूब मनोरंजन होगा।