Himachal News: Shimla alto Car accident four dead | शिमला में खाई में गिरी कार, 4 की मौत: मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल, शोघी-मैहली सड़क पर रात 9 बजे हुआ हादसा – Shimla News

शिमला की शोघी-मैहली सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी

हिमाचल की राजधानी शिमला में मंगलवार देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें मां-बेटी समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

.

पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे कार खाई में गिरी। इसमें 4 लोग सवार थे। सभी की मौके पर मौत हो गई है। यह हादसा शोघी-मेहली बाईपास सड़क पर लालपानी पुल आनंदपुर के समीप उस वक्त पेश आया, जब कार सवार शोघी से मेहली की तरफ आ रहे थे।

हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

मृतकों में ये लोग शामिल

मृतक की पहचान जय सिंह नेगी (40), रूपा सूर्यवंशी (45) पत्नी भगवान दास, कुमारी प्रगति (14) पुत्री भगवान दास (तीनों जानकी निवास मोटोवर्ड नवबहार के रहने वाले) और मुकुल (10) पुत्र हेतराम और जय सिंह नेगी (40) पुत्र पदम देव निवासी अंबिका कॉटेज ओमकार लॉज संजौली के तौर पर हुई है।

पुलिस के मुताबिक चारों लोग HP07-D-1154 नंबर की कार में सवार होकर कही जा रहे थे। गाड़ी को जय सिंह नेगी चला रहे थे।

एडीआरएफ, पुलिस व होमगार्ड ने निकाले शव

घटना की सूचना मिलते ही स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ), पुलिस और होमगार्ड जवान मौके पर पहुंचे और देर रात तक चारों मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला। फिलहाल हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसा इतना खतरनाक था कि इससे गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई है।

मृतकों के शवों का आज आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *