Himachal News: Punjab Devotees Beat Up Home Guard Jawans Una | हिमाचल में पंजाब के श्रद्धालुओं ने पीटा होमगार्ड जवान: रोटरी चौक पर ट्रैफिक-ड्यूटी पर था; बाइक पर आए, पिटाई कर भागे – Amb News

हिमाचल के ऊना में होमगार्ड जवान के साथ मारपीट करते हुए पंजाब के श्रद्धालु।

हिमाचल प्रदेश के ऊना में पंजाब के श्रद्धालुओं ने एक होमगार्ड जवान की पिटाई कर दी। होमगार्ड जवान यशपाल बचत भवन के समीप ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था।

.

संतोखगढ़ चौक पर ट्रैफिक जाम के कारण होमगार्ड जवान ने रोटरी चौक के पास पंजाब से आए श्रद्धालुओं को रुकने का इशारा किया। मगर बाइक पर सवार श्रद्धालु नहीं रुके।

इसके बाद होमगार्ड जवान के बिल्कुल सामने एक बाइक रुकी और उस पर सवार व्यक्ति होमगार्ड जवान से बहस करने लगा। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई। पंजाब से सात बाइक पर आए श्रद्धालुओं में से कुछ ने होमगार्ड जवान की पिटाई शुरू कर दी और उस पर थप्पड़ मारने शुरू किए।

ऊना के रोटरी चौक पर होमगार्ड जवान से मारपीट करते हुए पंजाब से आए श्रद्धालु।

ऊना के रोटरी चौक पर होमगार्ड जवान से मारपीट करते हुए पंजाब से आए श्रद्धालु।

होमगार्ड जवान को हल्की चोटें इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने होमगार्ड जवान को बचाया। श्रद्धालुओं की मारपीट से यशपाल को हल्की चोटें आई है। पुलिस ने पंजाब से आए श्रद्धालुओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

होमगार्ड जवान के साथ मारपीट करते हुए पंजाब के श्रद्धालु।

होमगार्ड जवान के साथ मारपीट करते हुए पंजाब के श्रद्धालु।

होशियारपुर और अंब की ओर भागे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले के बाद पंजाब से आए श्रद्धालु होशियारपुर और अंब रोड की तरफ भाग गए। होमगार्ड की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जिले में बाबा बड़भाग सिंह होली मेला चल रहा है। इस दौरान कई श्रद्धालु नियमों की अनदेखी कर मालवाहक वाहनों और बाइक पर सवार होकर आ रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *