Himachal News Private Bus Accident Gohar Mandi | Update News | हिमाचल में प्राइवेट बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी: एक महिला की मौत, ड्राइवर-कंडक्टर सहित 9 घायल; मंडी के गोहर में हादसा – Mandi (Himachal Pradesh) News

मंडी के गोहर में पलटी प्राइवेट बस।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के गोहर में गुरुवार शाम करीब 5:45 बजे एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर-कंडक्टर समेत 9 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को गोहर अस्पताल पहुंचाया गया।

.

सूचना के अनुसार, बस जहल से मंडी जा रही थी। इस दौरान तुना नामक जगह के कसावरी नाला के पास बस पलट गई और सड़क से करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

गोहर अस्पताल में उपचाराधीन घायल महिला।

गोहर अस्पताल में उपचाराधीन घायल महिला।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 10 लोग सवार थे, जिनमें 4 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल थीं। हादसे में एक की मौत अन्य सभी घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए नेरचौक और गोहर अस्पताल भेजा गया है।

गोहर अस्पताल में बस में घायल महिला का उपचार करते हुए डॉक्टर।

गोहर अस्पताल में बस में घायल महिला का उपचार करते हुए डॉक्टर।

ये यात्री मृतक-घायल हुए?

गोहर बस हादसे में निर्मला पत्नी किशोरी निवासी नौंन की मौत हो गई, जबकि सपना देवी पत्नी सुरेश निवासी शाला, बुद्धि देवी पत्नी लालमन निवासी तरौर, अमन ठाकुर पुत्र रविंद्र (कंडक्टर) निवासी नलेड, प्रकाश (ड्राइवर) पुत्र रूप लाल निवासी सेगली, भारती पत्नी करुंनेश तरौर, मीरा देवी पत्नी शेर सिंह निवासी तरौर, मीना देवी पत्नी दुर्गा दास निवासी नौंन, चंद्रा देवी पत्नी ब्रेस्तु निवासी नौंन और भामा देवी पत्नी परम देव निवासी नौंन घायल हैं।

स्थानीय प्रशासन ने मृतका के परिजनों को 25 हजार और घायलों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी है।

CM सुक्खू ने शोक जताया

CM सुक्खू ने शोक जताया

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जताया शोक

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जताया शोक

यहां देखे हादसे से जुड़ी PHOTOS..

गोहर अस्पताल में घायल महिला का उपचार करते हुए डॉक्टर।

गोहर अस्पताल में घायल महिला का उपचार करते हुए डॉक्टर।

मंडी के गोहर में सड़क से नीचे पलटी प्राइवेट बस।

मंडी के गोहर में सड़क से नीचे पलटी प्राइवेट बस।

गोहर में दुर्घटनाग्रस्त प्राइवेट बस।

गोहर में दुर्घटनाग्रस्त प्राइवेट बस।

गोहर में दुर्घटनाग्रस्त प्राइवेट बस और घायलों को निकालते हुए लोग।

गोहर में दुर्घटनाग्रस्त प्राइवेट बस और घायलों को निकालते हुए लोग।

गोहर में दुर्घटनाग्रस्त प्राइवेट बस।

गोहर में दुर्घटनाग्रस्त प्राइवेट बस।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *