Himachal News: Prime Minister Narinder Modi Nahan Mandi BJP Rally Kangana Ranaut Suresh Kashyap | हिमाचल की धरती पर नमो-नमो: नाहन-मंडी में दो जनसभाएं करेंगे; कंगना-कश्यप को मांगेंगे वोट; विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार देवभूमि आ रहे – Nahan News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश में दो चुनावी जनसभाएं करेंगे। PM की पहली जनसभा शिमला संसदीय क्षेत्र के नाहन में होगी, जबकि दूसरी मंडी के पड्डल ग्राउंड में रखी गई है। मंडी में बीजेपी ने कंगना रनोट और शिमला में सीटिंग MP सुरेश कश्यप को प्रत्

.

इन दोनों सीटों पर कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर मानी जा रही है। इसे देखते हुए भाजपा ने मंडी और शिमला में प्रधानमंत्री मोदी की दो जनसभाएं करने का निर्णय लिया है। शिमला में सीटिंग MP सुरेश कश्यप पर आरोप लग रहे हैं कि वह पांच साल तक जनता के बीच कम नजर आए। इस वजह से बीजेपी यहां घिरती नजर आ रही है।

नाहन के चौगान मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले कार्यक्रम स्थल पर निर्देश देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल।

नाहन के चौगान मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले कार्यक्रम स्थल पर निर्देश देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल।

वहीं मंडी सीट पर PWD मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने मुकाबला रोचक बना दिया है। कांग्रेस के विक्रमादित्य से कंगना रनोट को कड़ी चुनौती मिल रही है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के कहने पर ही कंगना को मंडी से प्रत्याशी बनाया गया है। इसलिए प्रधानमंत्री उन्हें जिताने के लिए खास तौर पर मंडी आ रहे हैं।

विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार हिमाचल आ रहे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी शिमला और मंडी लोकसभा के बहाने दो अन्य लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर भी बीजेपी को जिताने की अपील करेंगे और देवभूमि से प्रधानमंत्री सत्तारूढ़ कांग्रेस सहित इंडि गठबंधन पर हमला बोलते नजर आएंगे। विधानसभा चुनाव के बाद मोदी आज पहली बार हिमाचल आ रहे हैं और आज दो जनसभाएं करके वापस दिल्ली लौटेंगे। मोदी हिमाचल को अपना दूसरे घर बताते रहे हैं।

सिरमौर जिला के नाहन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए तैयार पंडाल।

सिरमौर जिला के नाहन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए तैयार पंडाल।

मंडी में 60 हजार भीड़ जुटाने का टारगेट

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ​​​​​​​नाहन और मंडी में पिछले कल ही तैयारियां पूरी कर दी है। कुछ कार्यकर्ता देर रात से ही नाहन शहर पहुंचने शुरू हो गए हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि नाहन में 50 हजार और मंडी में 60 हजार की भीड़ जुटाने का टारगेट रखा है।

इसके लिए सभी पार्टी नेताओं को लोगों को जनसभा में लाने के टारगेट दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे से हर कार्यकर्ता उत्साहित है और PM के संबोधन से वर्कर में नई नई ऊर्जा का संचार होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *