Himachal News: Political uproar over starting lottery | Punjab | LOP Jairam Thakur | Sukhvinder Singh Sukhu | Shimla | हिमाचल में लॉटरी शुरू करने पर सियासी घमासान: नेता ​​​​​​​प्रतिपक्ष बोले- पंजाब में की गई प्लानिंग; कांग्रेस ने BJP से मांगे सबूत – Shimla News

हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा लॉटरी शुरू करने पर सियासी घमासान छिड़ गया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में मीडिया से बातचीत में लॉटरी शुरू करने के पीछे बड़ी डील की आशंका जाहिर की। उन्होंने कहा, लॉटरी की आड़ में बड़ी गड़बड़ की तैयारी है।

.

जयराम ने कहा, लॉटरी शुरू करने का फैसला हिमाचल नहीं पंजाब में हुआ है। भारतीय जनता पार्टी इसे लेकर चुप बैठने वाली नहीं है। जल्द ही पार्टी के साथ बैठकर इसे लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी।

जयराम ठाकुर ने कहा, एक लॉबी के दबाव में इसे शुरू किया गया है। पूर्व में उनकी सरकार पर भी इसे शुरू करने को दबाव बनाया गया। मगर उनकी सरकार ने लॉटरी शुरू करवाने के लिए दबाव बनाने वालों की एंट्री बंद कर दी।

हिमाचल कैबिनेट ने दी लॉटरी शुरू करने को मंजूरी

हिमाचल कैबिनेट ने दी लॉटरी शुरू करने को मंजूरी

पूर्व धूमल सरकार ने बंद की थी लॉटरी: जयराम

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, हिमाचल सरकार लॉटरी शुरू करने के पीछे तर्क दे रही है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक होगी। इससे पहले भी हिमाचल में लॉटरी सिस्टम शुरू किया था, जिसे धूमल सरकार ने 199-99 में बंद किया था, क्योंकि इससे बहुत से परिवार उजड़ गए थे और घर नीलाम हो रहे थे।

आय बढ़ाने को लोगों के घर उजाड़ना सही नहीं: जयराम

जयराम ने कहा, सरकार अपनी आय बढ़ाने के लिए काम करें, लेकिन लोगों के घर उजाड़ कर आय बढ़ाना सही नहीं है। उन्होंने कहा, बाद में वीरभद्र सरकार ने भी शुरू किया था, लेकिन उन्होंने आत्ममंथन के बाद दोबारा बंद किया। अब मौजूदा कांग्रेस सरकार दोबारा शुरू करने जा रही है, सरकार का यह फैसला सही नहीं है।

वाटर सेस भी आज तक शुरू नहीं: ठाकुर

जयराम ठाकुर ने कहा, कांग्रेस ने कहा था कि आय के साधन बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए वाटर सेस लगने की बात कही गई। मगर अब तक वाटर सेस नहीं लगाया गया। इसके अलावा एक्साइज पॉलिसी में बदलाव कर आय बढ़ाने के बड़े-बड़े दावे किए गए। मगर आय बढ़ाने के बजाय कम होती गई। उन्होंने कहा, सरकार ने शराब के ठेके खोल दिए और स्कूलों को बंद कर दिया। यह सरकार टैक्स पर टैक्स लग रही है और जो वादे किए थे, उसमें से कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाई है।

प्रधान मीडिया सलाहाकार नरेश चौहान

प्रधान मीडिया सलाहाकार नरेश चौहान

कांग्रेस बोली-शिगूफा न छोड़े जयराम

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहाकार एवं कांग्रेस नेता नरेश चौहान ने कहा, जयराम ठाकुर केवल शिगूफा न छोड़े। यदि उन्हें कुछ गड़बड़ लग रहा है तो वह साजिश करने वालों के नाम बताए। इस तरह बयान देकर जनता को गुमराह न करें।

31 जुलाई की कैबिनेट में लिया फैसला

बता दें कि बीते 31 जुलाई की कैबिनेट में राज्य सरकार ने लॉटरी शुरू करने का फैसला लिया है। इससे राज्य सरकार को 50 से 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त इनकम होने का अनुमान है। देश के कई राज्यों में यह लॉटरी सिस्टम चल रहा है। हिमाचल में इसे शुरू करने पर घमासान छिड़ गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *