Himachal news: Mandi MP Kangana Ranaut disaster affected area visit Rampur | हिमाचल आपदा के 5 दिन बाद क्षेत्र आएंगी कंगना: आज रामपुर में, कल समेज और बागीपुल के प्रभावितों से मिलेंगी – Kumarsain News

मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनोट

मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनोट आज हिमाचल आ रही हैं। देर शाम तक कंगना शिमला जिले के रामपुर पहुंचेंगी। कल सुबह कंगना समज के आपदा प्रभावित क्षेत्र में आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगी। दोपहर बाद वह कुल्लू जिले के बागीपुल में आपदा प्रभावितों से मुल

.

रामपुर के समेज में बादल फटने के बाद तबाही के निशान

रामपुर के समेज में बादल फटने के बाद तबाही के निशान

मंडी संसदीय क्षेत्र में 36 लोगों की जान गई

बता दें कि पिछले बुधवार को मंडी संसदीय क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची थी। अकेले रामपुर में ही 36 लोग बाढ़ में बह गए थे। कुल्लू जिले के बागीपुल में भी सात लोग और मंडी के चौहारघाटी में 11 लोग मलबे में दब गए थे। इनमें से 46 लोग अभी भी लापता हैं।

सोशल मीडिया में घिरी कंगना

आपदा से प्रभावित सभी क्षेत्र मंडी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। इससे पहले कंगना रनोट डीसी और विधायकों की सलाह पर हिमाचल नहीं आने के बयान को लेकर घिर चुकी हैं। तब लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *