मंडी में गाय की पिछली दोनों टांगे बांधी गई।
हिमाचल के मंडी जिले की भौर पंचायत के हलेल गांव में सोमवार रात को अज्ञात लोगों ने एक गौशाला में घुसकर गाय मार डाला। आरोपियों ने गाय का मुंह बोरी से दबाया, ताकि वह आवाज न कर सके। मंगलवार सुबह जब मालिक रामकृष्ण का बेटा तरुण कुमार गौशाला पहुंचा, तो उसने
.
गाय के मुंह से झाग निकल रही थी। बताया जा रहा है कि गाय के पिछले पैर रस्सी से बांधे हुए थे और फिर लकड़ी के पिलर से बांधकर उसका गला घोंट दिया। गाय के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।
घटना की सूचना मिलते ही धनोटू पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और गौशाला को सील कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए SP मंडी और DSP भी मौके पर पहुंचे। दोपहर में मंडी से फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची।
मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी मंडी खुद घटनास्थल पर पहुंची
पशु चिकित्सकों ने किया पोस्टमार्टम
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश महाजन के नेतृत्व में 3 पशु चिकित्सकों की टीम ने गाय का पोस्टमार्टम किया। जांच में लिए गए सैंपल लैब के लिए भेजे गए। क्षेत्र के लोगों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
भौर पंचायत के हलेल गांव में गौवंश की गला घोट कर हत्या मामले में विश्व हिंदू परिषद मुखर हो गया है। परिषद के संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के जिला महासचिव कैप्टन महेंद्र सिंह राणा ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेताया है कि गोवंश का अपमान व हत्या करने वालों की अगर जल्द धरपकड़ न की गई तो विश्व हिंदू परिषद सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा मौत के कारणों का पता: SP
SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौका पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले में रिपोर्टस आने के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा किया जाएगा।