Himachal News: Kashmiris being prevented working Ghumarvin Bilaspur Hindu Muslim | हिमाचल में कश्मीरियों को काम करने से रोका जा रहा: महबूबा मुफ्ती ने X पर लिखा; तीसरी बार ऐसी घटना हो चुकी, CM करें हस्तक्षेप – Bilaspur (Himachal) News

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कश्मीरी समुदाय के फैरी वाले जिन्होंने लोकल व्यापारियों पर काम करने से रोकने के आरोप लगाए है।

हिमाचल के व्यापारियों पर एक बार फिर से कश्मीर के फैरी वालों को काम नहीं करने देने के आरोप लगे है। बिलासपुर जिला के घुमारवी में कुछ दिन से लोकल व्यापारी फैरी वालों को भगा रहे है। यह आरोप फैरी वालों ने SDM घुमारवी को दी लिखित शिकायत में लगाए है।

.

इनका आरोप है कि उन्हें न केवल काम करने से रोका जा रहा है, बल्कि हिमाचल से वापस कश्मीर जाने को भी कहा जा रहा है।

इस पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती X पर पोस्ट कर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से हस्तक्षेप की अपील की है। ‌उन्होंने लिखा कश्मीरियों को टारगेट किया जा रहा है। ऐसा तीसरी बार हुआ है।

मकान मालिक पर कमरा खाली करवाने का दबाव डाला जा रहा

कश्मीरियों का कहना है कि वह 30-40 सालों से फैरी का काम कर रहे हैं। पिछले 15 दिनों से उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा। यही नहीं उनके मकान मालिक पर भी कमरा खाली कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इससे फैरी वाले परेशान है। उन्होंने SDM से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

SP बोले-आज बुलाए दोनों पक्ष

इसे लेकर जब SP बिलासपुर संदीप धवल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें SDM के माध्यम से कश्मीरी समुदाय के लोगों की शिकायत मिली है। कल दोनों पक्ष को थाने बुलाया गया है। कश्मीरियों का आरोप है कि उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा, जबकि व्यापारी वर्ग का कहना है कि इससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है।

कांगड़ा में भी दो कश्मीरियों को धमकाने का आया था मामला

इससे पहले कांगड़ा में भी एक पंचायत समिति सदस्य (‌BDC) द्वारा दो कश्मीरियों को हिमाचल से वापस लौटने की धमकी और जय श्रीराम के नारे लगवाने का मामला सामने आया था। दरअसल, मुस्लिम समुदाय के दो व्यक्ति कांगड़ा के एक गांव में सामान बेचने गए थे, जहां एक महिला ने उनका विरोध किया।

BDC सदस्य मुस्लिम समुदाय के लोगों से जय श्री राम के नारे लगाने को कहती हैं। महिला कह रही है कि इनका सामान कोई न खरीदे। जो सामान खरीदना है, वो हिंदू दुकानदारों से खरीदे। ये क्या हमें मुफ्त में देंगे। अगर मुफ्त भी देंगे तो भी नहीं लेंगे। हालांकि इस मामले में पुलिस में FIR के बाद महिला ने माफी मांग ली थी। वहीं डीसी कांगड़ा ने BDC सदस्य महिला को सस्पेंड कर दिया था।

मस्जिद विवाद के बाद भी ऐसे मामले सामने आए

इसी तरह शिमला में मस्जिद विवाद के बाद भी कश्मीरी व मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों के साथ इस तरह के मामले सामने आए। अब बिलासपुर के घुमारवी में ताजा मामला सामने आया है। महबूबा मुफ्ती के पोस्ट ने इस पर सियासत गरमा दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *