Himachal News: Kangra Police seized Drug smuggler property Dehra NDPS | हिमाचल में चिट्टा तस्कर की 1.06 करोड़ संपत्ति जब्त: दिल्ली प्राधिकरण से मिली मंजूरी, SP बोली- तस्करों के खिलाफ जारी रहेगी ऐसी कार्रवाई – Dharamshala News

पुलिस द्वारा जब्त किया गया तस्कर का घर

हिमाचल में कांगड़ा पुलिस ने नशा तस्करी के आरोपी पवन कुमार की 1.06 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त कर ली है। कांगड़ा पुलिस की कार्रवाई को को सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक, एसएएफईएम एवं एनडीपीएसए दिल्ली से भी सहमति मिली गई है।

.

कांगड़ा पुलिस ने पवन कुमार को 6 नवंबर 2024 को 26.10 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। वह देहरा तहसील के गांव अरला का रहने वाला है। थाना कांगड़ा में NDPS एक्ट के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार, पवन कुमार पर 2019 से 2023 तक 5 अलग-अलग NDPS केस दर्ज हैं। इन सभी मामलों में नशीले पदार्थ बरामद हुए थे। पुलिस लगातार उस पर नजर बनाए हुए थी।

चिट्टा तस्कर की सीज की संपत्ति और जेवर

चिट्टा तस्कर की सीज की संपत्ति और जेवर

2 मकान और 18.36 लाख के गहने मिले

जांच में पता चला कि आरोपी के पास दो आलीशान मकान और अन्य अचल संपत्तियां हैं। इसके अलावा 18.36 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने भी मिले। पुलिस ने कुल 1.06 करोड़ रुपए की संपत्ति को NDPS अधिनियम की धारा 68 (एफ) के तहत जब्त किया है।

SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा, जिले में नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे लोगों की संपत्तियों की जांच और जब्ती का अभियान आगे भी चलेगा। नशा तस्करों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

पहले भी एक तस्कर की सवा करोड़ की संपत्ति जब्त

नशा कारोबारियों पर पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। कांगड़ा के ही रक्कड़ में पुलिस एक तस्कर की सवा करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

नशा तस्करों के लिए कड़ा संदेश

हिमाचल में जिस तरह नशा खासकर चिट्टे का कारोबार पिछले कुछ समय में बड़ा है। ऐसे में कांगड़ा पुलिस की कार्रवाई चिट्टा तस्करों के लिए बड़ा संदेश है। इसी तरह की कार्रवाई पुलिस शिमला, मंडी और कुल्लू जिला में भी कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *