Himachal News: JBT Hitu Machhan suspend duty under influence alcohol | Rohru | Shimla | शिमला में शराबी टीचर सस्पेंड: 1 माह से नशे की हालत में आ रहा था स्कूल; कई बच्चे दूसरे विद्यालय में हो चुके शिफ्ट – Shimla News


शिमला के रोहड़ू में शिक्षा विभाग ने शराबी जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) को सस्पेंड किया है। प्राइमरी स्कूल खोड़सू के जेबीटी हित्तू मच्छाण पिछले कुछ दिनों से रोजाना शराब पीकर स्कूल रहा था। स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) की शिकायत पर एसडीएम रोहड़ू ने बीते कल स्कू

.

इसके बाद हित्तू मच्छाण को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद एसडीएम रोहड़ू ने शिक्षा विभाग से हित्तू मच्छाण को सस्पेंड करने की सिफारिश की। इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर शिमला ने सेंटर सिविल सर्विस (क्लासिफिकेशन, कंट्रोल एंड अपील) रूल्स 1965 के तहत जेबीटी को सस्पेंड किया।

सस्पेंशन के बाद उसका मुख्यालय ब्लॉक एलिमेंटरी ऑफिस कुपवी शिमला में फिक्स किया गया है। जेबीटी हित्तू मच्छाण बिना ब्लॉक एलिमेंटरी एजुकेशन ऑफिसर की अनुमति के बगैर स्टेशन नहीं छोड़ पाएगा।

एक महीने से शराब पीकर आ रहा था हित्तू

आरोप है कि हित्तू मच्छाण एक महीने से शराब पीकर स्कूल पहुंच रहा था। इससे वह बच्चों को नहीं पढ़ा रहा था। इसके बाद एसएमसी प्रधान विनोद कुमार, सभी सदस्य, गांव के महिला मंडल, वार्ड मेंबर खेड़सू ने एक शिकायत पत्र शिक्षा विभाग और एसडीएम को दिया।

दूसरे स्कूल को शिफ्ट हो चुके कई बच्चे

इसके बाद एसडीएम रोहड़ू ने शिक्षा विभाग को एक पत्र लिखकर डिसिप्लिनरी एक्शन लेने की सिफारिश की। इसमें बताया गया कि हित्तू चौहान शराब का आदी हो गया है। इस वजह से स्कूल के कई बच्चे दूसरे स्कूल को शिफ्ट हो चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *