Himachal News: hydro power project Penstock burst Kangra Multan Bazar | हिमाचल में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का​​​​​​ पेनस्टॉक फटा: मुल्तान बाजार में बाड़ जैसे हालात; दुकानों में भरा पानी, लोगों में अफरा-तरफी​​​​​​​ – Kangra News

शिमला2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा-मंडी जिला की सीमा पर लबांडग ​​​​​​​हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का पेनस्टॉक फटने के बाद मुल्तान बाजार में बाढ़ जैसे हालात - Dainik Bhaskar

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा-मंडी जिला की सीमा पर लबांडग ​​​​​​​हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का पेनस्टॉक फटने के बाद मुल्तान बाजार में बाढ़ जैसे हालात

हिमाचल प्रदेश के मंडी-कांगड़ा जिला की बाउंड्री पर लबांडग हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का पेनस्टॉक फटने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। पेनस्टॉक फटने के बाद ​​​​​​​मुल्थान बाजार में बाड़ जैसे हालात बन गए है। इससे बाजार में लोगों के सामान को भी नुकसान हुआ है। प्रोजेक्ट के साथ लगते क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग के

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *