Himachal News: husband punished wife burning Chillies Sunni Shimla | शिमला में पति ने पत्नी को दी मिर्च की धूनी: बाहर से बंद किया कमरा, अंदर दोनों बेटे भी थे; दरवाजा तोड़कर निकले – Shimla News


देवभूमि हिमाचल के शिमला में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी और बच्चों को मिर्च का धुंआ लगाया। इससे पत्नी और उसके दोनों बच्चों का कमरे में दम घुटने लगा और सांस लेना मुश्किल हो गया। पत्नी और बच्चों ने किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़ा। तब जाकर तीनों बाहर निकले

.

यह मामला शिमला जिला के सुन्नी क्षेत्र का है। सुन्नी के चनावग गांव की डिंपल ने अपने पति टेकचंद पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि कि उसका पति टेक चंद उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। बीते 25 फरवरी की रात करीब 9 बजे उसके पति टेक चंद ने शराब के नशे में उसके साथ झगड़ा किया।

थाली में आग जलाकर फेंकी मिर्च

इसके बाद टेकचंद ने एक थाली में आग जलाकर उसमें मिर्च डाल दी। पति ने मिर्च वाली थाली को पत्नी के कमरे की खिड़की पर रख दिया। फिर बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया।

कमरे के भीतर पत्नी के अलावा दो बेटे भी मौजूद थे

तब कमरे के भीतर महिला और उसके 7 व 12 साल के दो बेटे भी शामिल थे। मिर्च के धुंए से तीनों का दम घुटने लगा। तीनों ने कड़ी मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा और बाहर निकले। बुधवार को पीड़ित महिला ने सुन्नी पुलिस थाना में शिकायत दी।

पहले भी कई बार पिटाई कर चुका

पुलिस के अनुसार, पहले भी टेकचंद कई बार अपनी पत्नी को पीटता रहा है। एक बार पुलिस में भी शिकायत आई थी। मगर तब पंचायत के समझाने के बाद टेकचंद कुछ दिन शांत रहा। अब दोबारा उसने पत्नी की पिटाई और मिर्च डालने की हरकत की है।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर टेकचंद के खिलाफ एफआईआर कर ली है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *