हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) धर्मशाला ने समर वेकेशन वाले स्कूलों के तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। HPSEB द्वारा जारी डेट शीट के अनुसार, 4 मार्च से वार्षिक परीक्षा शुरू होगी और 17 मार्च तक चलेग
.
तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। आठवीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक ली जाएगी। इन परीक्षाओं के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
इन परीक्षाओं के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र मुहैया करवाए जाएंगे। परीक्षाओं का आयोजन स्कूल स्तर पर होगा। इन परीक्षाओं के लिए बच्चों को 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिए जाएंगे।

9वीं और 11वीं कक्षा की डेटशीट
9वीं और 11वीं कक्षा की नियमित तथा कंपार्टमेंट परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। यह परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा की टाइमिंग दोपहर 12:45 से शाम 4:00 बजे तक रहेगी। 9वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 18 मार्च तक चलेंगी। पहले दिन गणित की परीक्षा होगी। इसके बाद क्रमशः सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, फाइनेंशियल लिटरेसी, हिंदी, कला, भाषाएं और विज्ञान की परीक्षाएं होंगी। अंतिम दिन कला, संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि और अन्य व्यावसायिक विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
11वीं की परीक्षाएं भी 5 मार्च से प्रारंभ होंगी। पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। इसके बाद क्रमशः प्रशासन, भूगोल, ललित कला, भौतिक विज्ञान, हिंदी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, जीव विज्ञान, इतिहास, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, व्यवसाय अध्ययन, रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान और अन्य विषयों की परीक्षाएं होंगी। अंतिम दिन संगीत विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।