Himachal News: Groom Wedding Procession Neither Bride Nor Her House Found Una Update | हिमाचल में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा बैरंग लौटा: न दुल्हन मिली और न उसका घर; बिचौलिए ने एक हफ्ते पहले तय की थी शादी – Amb News


ऊना के टाहलीवाल पुलिस थाने में शिकायत लेकर पहुंचे बाराती

हिमाचल प्रदेश के ऊना के कुटलैहड़ में आज सुबह एक दूल्हा बारात लेकर सिंगा गांव पहुंचा। मगर दूल्हे को न दुल्हन मिली और न ही उसका घर। इसके बाद दूल्हे का परिवार बारातियों के साथ पुलिस थाने में शिकायत लेकर पहुंचा।

.

सूचना के अनुसार, आज सुबह कुटलैहड़ के नारी गांव से बारात सिंगा गांव के लिए गई थी। सिंगा गांव पहुंचने पर पता चला कि बिचौलिया महिला ने जिस लड़की की फोटो दूल्हे को दिखाई थी, वह फर्जी थी और वह सिंगा गांव में नहीं रहती।

बिचौलिया महिला ने कराया था रिश्ता एक बिचौलिया महिला ने एक हफ्ते पहले ही शादी तय की थी। आज सुबह जब बारात सिंगा गांव पहुंची, तो महिला ने पहले गांव में किसी की मृत्यु का बहाना बनाया। फिर शादी का टेंट की जगह बदलने की बात कही।

इसके बाद उसने दुल्हन के जहर खाने और होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती होने की झूठी कहानी गढ़ी। कुछ देर बाद वह खुद भी वहां से फरार हो गई।

प्रधान बोला- ये लड़की उनके गांव की नहीं बाराती जब गांव के प्रधान के पास पहुंचे, तो पता चला कि गांव में न तो कोई शादी होनी थी और न ही कोई दुल्हन वहां की रहने वाली थी। ग्राम पंचायत सिंगा के प्रधान गुरदेव सिंह ज्ञानी बाबा ने भी इस बात की पुष्टि की। मामले की सूचना मिलते ही टाहलीवाल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

वहीं सिंगा गांव के लोग बारात देखकर हैरान हो गए। बारातियों ने जब दुल्हन की फोटो दिखाई तो ग्रामीणों ने साफ कहा कि यह लड़की इस गांव की नहीं है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *