Himachal News: Electricity Board hits back Mandi MP Kangana Ranaut Manali Shimla | कंगना रनोट पर हिमाचल के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का पलटवार: कहा-समय पर बिजली बिल नहीं भरती सांसद, सब्सिडी भी ले रही, लोड 1500% ज्यादा – Shimla News

मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद कंगना रनोट।

हिमाचल की मंडी सीट से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं करती। सांसद कंगना के घर बिजली का लोड भी आम मीटर के मुकाबले 1500 प्रतिशत ज्यादा है। यही नहीं कंगना रनोट प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही बिजली सब्सिडी भी ले

.

यह दावा राज्य सरकार के उपक्रम हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (HPSEB) ने किया है। दरअसल, कंगना ने बीते कल मंडी में एक जनसभा में प्रदेश सरकार पर निशाना साधते गंभीर आरोप लगाए थे। कंगना ने कहा, मनाली में पिछले महीने मेरा एक लाख रुपए बिजली का बिल दिया, जहां वह रहती भी नहीं है।

सांसद कंगना रनोट का बिजली बिल

सांसद कंगना रनोट का बिजली बिल

कंगना ने कहा था कि इन भेड़िए के चंगुल से प्रदेश को निकालना है। जिस तरह लोकसभा की चारों सीटों पर इनको हराया है, उसी तरह अगले विधानसभा चुनाव में भगवा झंडा फहराना है। इस पर HPSEB ने आज स्पष्टीकरण जारी किया है। इससे कंगना फिर से विवादों में घिर गई है।

HPSEB ने स्पष्ट किया कि मनाली के सिमसा गांव में कंगना के आवास पर घरेलू उपभोक्ता संख्या 100000838073 का बिजली कनेक्शन लगा हुआ है। कंगना ने कहा कि पिछले महीने का एक लाख बिल दिया गया है, जबकि सच्चाई यह है कि कंगना ने पिछले महीने 90 हजार 384 रुपए का बिल भरा है। यह एक नहीं बल्कि दो महीने का है। HPSEB ने कंगना द्वारा एक माह का बिल कहना गलत व भ्रामक बताया।

HPSEB के अनुसार, कंगना ने 22 मार्च, 2025 को जो बिल दिया, उसमें 32 हजार 287 रुपए फरवरी का था,58096 रुपए मार्च का बिल था। सरचार्ज को मिलाकर सांद को 90 हजार 384 रुपए का बिल दिया गया। बिजली बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि कंगना के आवास का कनेक्टेड लोड 94.82 किलोवाट है, जोकि एक सामान्य आवास के बिजली लोड से 1500 प्रतिशत ज्यादा है।

कंगना ने बीते साल अक्टूबर से दिसम्बर तक के बिजली बिलों का भुगतान भी समय पर नहीं किया। जनवरी और फरवरी के बिजली बिल भी समय पर नहीं दिए।

दिसंबर में कितना बिल कंगना के आवास का अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर 2024 का बिजली बिल 82,061 रुपए था, जिसका भुगतान कंगना ने 16 जनवरी 2025 को किया। जनवरी और फरवरी के बिजली बिलों का भुगतान 28 मार्च 2025 को किया गया, जिसकी कुल खपत 14,000 यूनिट थी। कंगना की मासिक खपत औसत रूप से 5,000 यूनिट से लेकर 9,000 यूनिट तक बहुत अधिक है।

HPSEB ने स्पष्ट किया कि कंगना द्वारा हिमाचल सरकार द्वारा बिजली बिलों पर दी जाने वाली सब्सिडी भी लगातार ली जा रही है। इस तरह फरवरी 2025, माह के बिल में कंगना ने 700 रुपए मासिक बिजली बिल पर सब्सिडी के तौर पर प्राप्त किए हैं, जबकि हिमाचल के ज्यादातर सीएम, मंत्री, विधायक और ज्यादातर अधिकारी सब्सिडी छोड़ चुके हैं।

बिजली बोर्ड ने समय पर बिल भरने का किया आग्रह बिजली बोर्ड ने प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि सभी उपभोक्ता समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान करें जिससे विद्युत उपभोक्ता को इस कारण आने वाले बिजली बिलों को लेकर किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। समय पर बिजली बिलों के भुगतान से विद्युत उपभोक्ता और बिजली बोर्ड के कर्मचारियों दोनों के समय में बचत होती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *