शिमला6 दिन पहले
- कॉपी लिंक

मंडी जिला के शोबली स्कूल में शराब पीकर पहुंचा टीचर सस्पेंड।
हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के सरकारी प्राइमरी स्कूल शोबली में शराब पीकर स्कूल पहुंचे टीचर को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन के बाद आरोपी टीचर खेम सिंह का हेडक्वार्टर ब्लॉक एलिमेंटरी एजुकेशन ऑफिस (BEO) धर्मपुर के साजो पिपलू में फिक्स किया गया है। यह कार्रवाई डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन मंडी जिला द्वारा की गई है।
बता दें कि बीते बुधवार को मंडी जिला के शोबली में खेम सिंह