Himachal News: dead Body missing person found Chamba | चंबा में झाड़ियों में मिला व्यक्ति का शव: 4 दिन से था लापता; श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने देखा – Bharmour News

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के सलूणी क्षेत्र में बीती शाम को एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान ग्राम पंचायत डांड के भिंड गांव के भीलो राम (43) के रूप में हुई है। भीलो राम 4 दिन पहले सुबह काम के लिए घर से निकले थे। मगर शाम को घर नही

.

परिजनों ने किहार पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने भीलो राम की तलाश शुरू की। वीरवार शाम के वक्त खरोटी श्मशानघाट में एक अन्य शव के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों की नजर झाड़ियों में पड़े शव पर पड़ी।

डीएसपी सलूनी रंजन शर्मा।

डीएसपी सलूनी रंजन शर्मा।

इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना सलूणी पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से शव की शिनाख्त करवाई। शव का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से लगेगा मौत के असल कारणों का पता- DSP

सलूणी के डीएसपी रंजन शर्मा के अनुसार प्रथम दृष्टि में मौत का कारण दुर्घटना प्रतीत हो रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *