Himachal News: Couple consumes poison Paprola, husband dies | Kangra | कांगड़ा में दंपती ने खाया जहर, पति की मौत: पत्नी की हालत नाजुक; घर पर दो छोटे-छोटे बच्चे – Dharamshala News


हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ स्थित पपरोला में बुधवार को एक दंपती ने जहर खा लिया। इससे पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। पत्नी को बैजनाथ से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू

.

मृतक की पहचान पपरोला निवासी नितिन कुमार (37) के रूप में हुई है, जबकि पत्नी सोनिया 30 साल की है। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि दंपती को कोर्ट से किसी मामले में समन आया था। दोनों ने बीती शाम को कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

आज पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव

पुलिस ने मृतक के शव को बीती शाम को ही कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आज शव का बैजनाथ में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि नितिन गन्ने की रेहड़ी लगाता था। इसी के परिवार का गुजर बसर करता था।

दंपती के दो छोटे-छोटे बच्चे

इस दंपती के दो छोटे छोटे बच्चे है। एक की उम्र 8 साल और दूसरे की उम्र 9 वर्ष बताई जा रही है। मृतक नितिन के पिता और भाई दूसरी जगह रहते है। इस वजह से पुलिस अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। बैजनाथ के एसएचओ हरि सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा कि नितिन ने बैंक से लोन ले रखा था और कल कोर्ट से किसी केस में समन आया था। इनकी पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस दंपती के छोटे छोटे बेटा-बेटी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *