Himachal News: CM Sukhwinder Sukhu inaugurate Manali Winter Carnival Kullu | मनाली विंटर कार्निवल का CM सुक्खू आज करेंगे शुभारंभ: विंटर-क्वीन, वॉयस ऑफ कार्निवल चुना जाएगा; देशभर के टूरिस्ट लेंगे भाग, स्कीइंग चैम्पियनशिप भी होगी – Manali News

मनाली विंटर ​​​​​​​कार्निवल की पूर्व संध्या पर नाचते हुए टूरिस्ट

हिमाचल के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में आज से विंटर कार्निवल शुरू होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू इसका शुभारंभ करेंगे। इससे पहले सीएम सुक्खू माता हिडिंबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसी के साथ पांच दिन चलने वाला विंटर कार्निवल शुरू होगा। इस अवसर पर

.

मॉल रोड पर आज सांस्कृतिक झांकियां निकाली जाएंगी। इनमें देशभर के सांस्कृतिक दल और मनाली विधानसभा के महिला मंडल अपना हुनर दिखाएंगे।

कार्निवल के लिए मनाली के माल रोड को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कार्निवल में विंटर क्वीन और वायस ऑफ कार्निवल प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेंगी। सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों के साथ साथ कई स्टार कलाकार धमाल मचाएंगे।

विंटर कार्निवल की पूर्व संध्या पर मनाली माल रोड पर नाचते हुए टूरिस्ट

विंटर कार्निवल की पूर्व संध्या पर मनाली माल रोड पर नाचते हुए टूरिस्ट

मनाली विंटर कार्निवल की पूर्व संध्या पर नाचते हुए टूरिस्ट

मनाली विंटर कार्निवल की पूर्व संध्या पर नाचते हुए टूरिस्ट

कई साल शीतकालीन खेलें

विंटर कार्निवल में इस साल शीतकालीन खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है। सोलंगनाला की स्की ढलान पर 22 से 24 जनवरी तक विभिन्न वर्ग की स्कीइंग और स्नो बोर्ड प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इससे देशभर से मनाली पहुंच रहे टूरिस्ट का भरपूर मनोरंजन होगा।

पूर्व संध्या में डीजे की धुन पर नाचे पर्यटक

विंटर कार्निवल की पूर्व संध्या पर भी डीजी के धुनों पर पर्यटकों ने डांस किया। स्टार नाइट में दीपक जंदेवा ने पर्यटकों को खूब नचाया।

स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार आधुनिक हिमाचल के निर्माण की दिशा में नई सोच के साथ कार्य कर रही है। कार्निवल कमेटी ने पर्यटकों का स्वागत करते हुए उन्हें इस राष्ट्रीय स्तर के उत्सव में सक्रिय भागीदारी के लिए आमंत्रित किया है।

टूरिज्म के लिए ऐसे आयोजन जरूरी: अनूप

मनाली के होटेलियर अनूप ठाकुर ने बताया कि इस तरह के आयोजन टूरिज्म के लिए जरूरी है। पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ साथ इससे टूरिस्ट का भी मनोरंजन होता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *