शिमला के गंज बाजार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में चेन चोरी करते हुए महिला
हिमाचल प्रदेश के शिमला में महिलाओं के गले से चेन चुराने वाला गिरोह सक्रिय है। ताजा मामला शिमला के गंज बाजार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर का है, जहां एक शातिर महिला दिनदहाड़े मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान एक महिला के गले से सोने की चेन चुरा लेती है।
.
यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि घात लगाकर बैठी महिला भीड़ में पीड़ित महिला के गले पर हाथ रखती है और उसके पीछे जाकर दांतों से चेन काट देती है।

शिमला के राधा कृष्ण मंदिर में चेन चोरी की सीसीटीवी फुटेज
संदिग्ध महिला की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और संदिग्ध महिला की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना मंगलवार शाम की है। यहां 2 महिलाओं के गले से सोने की चेन गायब हो जाती है। दोनों महिलाओं ने इसकी सूचना मंदिर प्रबंधन समिति को दी। इसके बाद सीसीटीवी खंगाले गए। सीसीटीवी में कुछ महिलाओं की गतिविधि संदिग्ध लगी। तब इसकी सूचना सदर थाना में दी गई।
भीड़ का फायदा उठाकर चोरी
पुलिस के अनुसार, जब मंदिर में भर्जन कीर्तन चल रहा था, उस दौरान मंदिर में भीड़ थी। इसका फायदा उठाते हुए शातिर महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित महिला माधुरी देवी ने बताया कि मंगलवार शाम को शिमला के गंज बाज़ार मंदिर में पूजा के लिए आई थीं। मंदिर में भजन कीर्तन के दौरान उनके गले से चेन गायब हुई। उन्होंने कहा कि कई लोगों के साथ चैन चोरी होने की घटनाएं पेश आ चुकी है।