Himachal News: Bilaspur Former MLA Bamber Thakur Vs Trilok Jamwal | बिलासपुर के पूर्व MLA को जान से मारने की धमकी: भाजपा विधायक जम्वाल पर लगाए आरोप, DGP से की कार्रवाई की मांग – Bilaspur (Himachal) News

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर सदर से कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिल रही है। बंबर ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्हें धमकी दी जा रही है। इसकी उन्होंने पुलिस शिकायत दर्ज करवाई है। बंबर ने कहा कि उन्

.

पूर्व विधायक ने साफ शब्दों में कहा, अगर मुझे कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार त्रिलोक जम्वाल होंगे। उन्होंने पुलिस महानिदेशक से इस मामले में कड़ा संज्ञान लेने और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

बिलासपुर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर।

बिलासपुर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर।

विधायक अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं- बंबर

बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि त्रिलोक जम्वाल ने विधानसभा में बिलासपुर में हो रही अवैध खनन (माइनिंग) को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उनके दावे सही है तो इसके मुख्यमंत्री और राज्यपाल के सामने प्रमाण पेश करें। गलत आरोप न लगाए जाए।

अवैध माइनिंग के सबूत दे त्रिलोक जम्वाल- बंबर

बंबर ठाकुर ने कहा अगर भाजपा विधायक बताएंगे कि अवैध माइनिंग कहां हो रही है, तो हम भी उनकी मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के 99% रेलवे में ठेकेदारों के तौर पर काम कर रहे हैं।

पूर्व विधायक ने भाजपा विधायक पर व्यक्तिगत हमले करते हुए कहा कि त्रिलोक जम्वाल ने उनकी पत्नी पर जमीन से जुड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने चुनौती दी है कि विधायक आरोप साबित करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के पास दुबई, पंचकूला और शिमला में बड़े-बड़े बंगले हैं। वह बताएं यह संपत्ति कहां से आई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *