Himachal News: 2 ex-army men beaten Mandi | मंडी में 2 पूर्व फौजी के साथ मारपीट: क्रशर मालिक व उसके साथियों पर आरोप; तूल पकड़ रहा मामला, सड़कों पर उतरे ग्रामीण – Mandi (Himachal Pradesh) News

क्रशर मालिकों की मारपीट से घायल फौजी नेत्र सिंह

हिमाचल प्रदेश के मंडी के बायर गांव के 2 पूर्व सैनिकों के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ रहा है। क्रशर मालिक और उसके साथियों पर मारपीट के आरोप लग रहे है। पिछले कल कैहनवाल पंचायत के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस जांच पर सवाल उठाए।

.

दरअसल, बीते 16 अगस्त को देकैहनवाल में क्रशर मालिक व उनके साथियों ने पूर्व फौजियों को जमकर पिटाई। पहले इन्होंने पूर्व सैनिक नेत्र सिंह को कमरे में ले जाकर कुर्सी से बांधकर पिटाई की। इससे नेत्र सिंह के मुंह व शरीर पर गंभीर चोटें आई है।

नेत्र सिंह की टांग पर चोट के निशान

नेत्र सिंह की टांग पर चोट के निशान

नेत्र सिंह की चीखे सुनकर मौके पर पहुंचा भाई

नेत्र सिंह की चीखे सुनकर मौके पर पहुंचे उनके भाई कश्मीर सिंह को भी उन्होंने धुन डाला। इसके बाद क्रशर मालिक ने खुद ही पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस पर मामला दर्ज करने के बजाय समझौता करने के आरोप लग रहे है। ग्रामीणों के प्रदर्शन और SP-DC मंडी से शिकायत के बाद अब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है।

क्रशर मालिक द्वारा मारपीट के बाद नेत्र सिंह के नाक पर चोट के निशान

क्रशर मालिक द्वारा मारपीट के बाद नेत्र सिंह के नाक पर चोट के निशान

रिटायर फौजी नेत्र सिंह के चेहरे पर मारपीट के बाद चोट के निशान

रिटायर फौजी नेत्र सिंह के चेहरे पर मारपीट के बाद चोट के निशान

क्रशर मालिक ने फौजी से लीज पर ले रखी है जमीन

बताया जा रहा है कि नेत्र सिंह ने क्रशर मालिक को अपनी जमीन लीज पर दे रखी है। इसी वजह से क्रशर मालिक और नेत्र सिंह में विवाद चल रहा है। आरोप लग रहे हैं कि क्रशर मालिक ने नेत्र सिंह का मोबाइल भी छीन लिया।

अब इस मामले में कैहनवाल पंचायत के ग्रामीण लामबद्ध हो रहे हैं और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस केस में जांच अधिकारी को बदलने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

DC मंडी से शिकायत करने पहुंचे कैहनवाल पंचायत के ग्रामीण

DC मंडी से शिकायत करने पहुंचे कैहनवाल पंचायत के ग्रामीण

2 पूर्व सैनिकों की पिटाई के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे पंचायत के लोग

2 पूर्व सैनिकों की पिटाई के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे पंचायत के लोग

पीड़ित नेत्र सिंह ने बताया, क्रशर मालिक और उसके साथियों ने उन्हें मार कर छोड़ दिया था। यदि उनका भाई मौके पर नहीं पहुंचा होता तो उनका बचना मुश्किल था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच में ढिलाई बरती है।

मामला में निष्पक्ष जांच की जा रही: SHO

SHO सदर देसराज ने बताया कि क्रशर मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *