Himachal LOP Jairam Thakur met Amit Shah Delhi Shimla BJP President | दिल्ली में अमित शाह से जयराम ठाकुर की मुलाकात: नए अध्यक्ष को लेकर मंथन; जल्द होगा ऐलान, MLA सुधीर और आशीष शर्मा भी मिले – Shimla News

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिल्ली में आज शाम के वक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इनसे पहले धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा और हमीरपुर से ‌MLA आशीष शर्मा ने भी अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली चुनाव में मिली जीत का ब

.

बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदेश में नए भाजपा अध्यक्ष को लेकर चर्चा की गई। हिमाचल में भाजपा का नया अध्यक्ष बनना है। जयराम ठाकुर ने अध्यक्ष को लेकर शाह से विस्तृत चर्चा की।

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हिमाचली टोपी पहनाते हुए जयराम ठाकुर

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हिमाचली टोपी पहनाते हुए जयराम ठाकुर

प्रदेश में अध्यक्ष पद की दौड़ में मौजूदा भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार, इंदू गोस्वामी, कांगड़ा से लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, विधायक त्रिलोक जम्वाल, विपिन सिंह परमार और बिक्रम ठाकुर शामिल है।

इनमें से ज्यादातर दावेदार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं। बीते दिनों जयराम ठाकुर इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी से भी चर्चा कर चुके हैं।

दिल्ली में अमित शाह से मिलते हुए सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा

दिल्ली में अमित शाह से मिलते हुए सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा

वन टू वन बात कर रहा हाईकमान

सूत्रों की माने तो बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व नए अध्यक्ष का ऐलान करने से पहले प्रदेश भाजपा के सीनियर नेताओं से वन टू वन बात कर रहा है। इसी कड़ी में अमित शाह ने भी आज नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात की है।

डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे नए अध्यक्ष का ऐलान

बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी नए अध्यक्ष का ऐलान करेगी। यह ऐलान केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शिमला से करेंगे। भाजपा हाईकमान ने उन्हें हिमाचल भाजपा अध्यक्ष चुनाव के लिए प्रभारी बना रखा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *