![]()
हिमाचल के मंडी जिले के गोहर उपमंडल के स्यांज बाजार में रविवार शाम पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एक कर्मचारी का शव बंद कमरे से बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
.
जानकारी के अनुसार, बैंक कर्मचारी शाम तक एक सत्संग में नहीं पहुंचे। उनके दोस्तों ने कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब साथी उनके कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था।
दोस्तों के आवाज लगाने पर नहीं दी प्रतिक्रिया
कई बार आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद खिड़की की जालियों से झांककर देखने पर कर्मचारी अंदर बिना हिले-डुले लेटे हुए दिखाई दिए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत गोहर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने कमरे को किया सील
पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। खिड़की से देखने पर व्यक्ति के मृत होने की आशंका जताई गई। पुलिस ने कमरे को सील कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गोहर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
