शॉर्ट सर्किट से चिंगारियां सूखी घास और झाड़ियों पर गिरीं।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के ज्वालामुखी क्षेत्र में स्थित बानुए दा खू गांव में बुधवार दोपहर एक भीषण आग लग गई। NH-88 के किनारे बिजली की तारों में स्पार्किंग से लगी। यह आग तेज हवा के कारण तेजी से फैली। दोपहर करीब 2 बजे बिजली की तारों में हुए शॉर्ट सर्कि
.
आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। तेज हवाओं के कारण आग आसपास के क्षेत्रों में फैल गई। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल था। ज्वालामुखी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। तेज हवा के कारण आग बुझाने में कठिनाई हुई। प्रशासन ने अतिरिक्त फायर ब्रिगेड गाड़ियां बुलाई। बिजली विभाग ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी थी।
आग की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाई। पिछले साल भी इसी स्थान पर बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।