Himachal Kangra Dharmshala Constable Body Bushes News Update | हिमाचल में झाड़ियों में मिला कॉन्स्टेबल का शव: 4 दिन से था लापता, ड्यूटी के बाद बैरक में नहीं था पहुंचा – Dharamshala News


धर्मशाला के सकोह बटालियन में तैनात कॉन्स्टेबल हरीश शर्मा का शव झाड़ियों में मिला है। कॉन्स्टेबल 21 फरवरी की शाम से लापता थे। वह ऊना जिले की चिंतपूर्णी पंचायत के खरोह गांव के निवासी थे।

.

सेकेंड आईआरबीएन सकोह के कमांडेंट डॉ. खुशहाल चंद शर्मा के अनुसार, हरीश 21 फरवरी को ड्यूटी के बाद रात में बैरक नहीं पहुंचे। उनके साथी जवान ने इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू की। मोबाइल की लोकेशन नॉर्थ दिशा में मिली। डॉग स्क्वॉड की मदद से जंगल में खोजबीन की गई। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

मंगलवार सुबह उनका शव झाड़ियों में मिला। प्रारंभिक जांच में रात के समय गिरने से मौत होने की आशंका जताई गई है। एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *