Himachal Husband murdered his wife Burned body destroy evidence Shoghi Shimla | शिमला में पत्नी का मर्डर, जलाने का प्रयास: गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचा पति; भाई को घर पर अधजला मिला शव – Shimla News

शिमला के शोघी में पत्नी का मर्डर करने वाला आरोपी पति और उसकी पत्नी की फाइल फोटो

हिमाचल की राजधानी शिमला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्ती की निर्मम हत्या कर दी। मौत के घाट उतारने के बाद शव को गड्ढे में डालकर जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने बीती रात आरोपी तोताराम को गिरफ्तार कर लिया है।

.

अब तक जांच के अनुसार, पत्नी की हत्या व जलाने की कोशिश के बाद आरोपी खुद अपनी पत्नी गुलशन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने बालूगंज पुलिस थाने पहुंचा। इस बीच मृतक महिला का भाई भी अपनी बहन की तलाश में उसके घर पहुंचा और तब उसने अपनी बहन का अधजला शव देखा। यह घटना शिमला जिला के शोघी के घनपेरी गांव की है।

मृतक गुलशन की फाइल फोटो

मृतक गुलशन की फाइल फोटो

भाई की शिकायत पर जीजा पर मर्डर का मामला

मृतका के भाई अक्षय ने पुलिस को बहन के मर्डर की सूचना दी। भाई की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर कर दी है। अक्षय ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की 2020 में घनपेरी गांव के तोता राम से शादी हुई। शादी के कुछ समय बाद से ही आरोपी पति दहेज के लिए गुलशन को प्रताड़ित करता था।

फोन पर बात नहीं होने पर मृतका की मां को हुआ शक

अक्षय ने पुलिस को बताया कि 14 मई को उसकी मां ने गुलशन को फोन किया। मगर गुलशन से बार बार संपर्क करने पर भी बात नहीं हुई। इससे उन्हें शक हुआ। इसके बाद अक्षय अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ बहन के गांव आया। यहां पर बहन का जला हुआ शव देखकर वह घबरा गया।

शोघी में मर्डर करने वाले व्यक्ति के घर जांच को पहुंची पुलिस

शोघी में मर्डर करने वाले व्यक्ति के घर जांच को पहुंची पुलिस

आरोपी ने सबूत मिटाने का प्रयास किया

वहीं आरोपी ने मर्डर के बाद न केवल शव को जलाने का प्रयास किया, बल्कि सबूत मिटाने के लिए दबाने की भी कोशिश की। मगर अब उसका भंडाफोड़ हो गया है।

आंगनबाड़ी सहायिका थी मृतक महिला

मृतक महिला आंगनबाड़ी सहायिका के तौर पर सेवारत थी और आरोपी ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि तोताराम पहले भी महिला के साथ मारपीट करता था। उनका एक चार साल का बेटी भी है।

आज होगा पोस्टमॉर्टम

पुलिस ने शव को देर शाम कब्जे में लिया। आज पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात इस वारदात को अंजाम दिया गया और बुधवार शाम को शव कब्जे में लिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *