Himachal HRTC Running Bus Wheels Came Off News Update | हिमाचल में चलती HRTC बस के पहिये खुले: एक्सल भी निकला, रामपुर डिपो की बस 13 यात्री थे सवार – Anni News

अचानक बस के पिछले दोनों पहिये एक्सल के साथ निकल गए।

हिमाचल प्रदेश में चलती HRTC बस के दोनों पहिये एक्सल समेत अचानक खुल गए। बस रामपुर डिपो की थी और घटना निमला के पास हुई। बस में में चालक और परिचालक सहित 13 यात्री सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गई।

.

घटना बुधवार सुबह की है, जब रामपुर डिपो की बस दलाश से शुष होते हुए आनी की ओर जा रही थी। निमला के पास अचानक बस के पिछले दोनों पहिये एक्सल के साथ निकल गए और बस वहीं रुक गई। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।

बस के 2 पहिये खुले।

बस के 2 पहिये खुले।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि एचआरटीसी का रामपुर डिपो आनी क्षेत्र में अक्सर पुरानी और खराब स्थिति वाली बसें भेज रहा है। महज डेढ़ सप्ताह पहले भी लुहरी खेगसू मार्ग पर इसी तरह की एक घटना हुई थी, जहां एक चलती बस का अगला पहिया निकल गया था। उस समय भी चालक की सतर्कता के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *