Himachal Governor Shiv Pratap Shukl met PM Narinder Modi | Delhi | Shimla | हिमाचल के गवर्नर PM मोदी से मिले: आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दी; शुक्ल बोले- ‘काशी घोषणा-पत्र’ प्रभावी ढंग से लागू करेंगे – Shimla News

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते हुए राज्यपाल शिप प्रताप शुक्ल

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने राज्य में कार्यान्वित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं, आपदा से राज्य को नुकसान और नशामुक्त हिमाचल अभियान की प्रधानमंत्री को जानकारी दी।

.

राज्यपाल ने बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों की हर संभव मदद करेंगे।

राज्यपाल ने पीएम को बताया कि मंडी में बीती रात को बादल फटने से जान-माल दोनों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों के घर और खेत प्राकृतिक आपदा में बह गए हैं। खासकर 30 जून की रात 15 जगह बादल फटने से बड़ा नुकसान हुआ है।

PM मोदी से दिल्ली में हिमाचल के राज्यपाल ने की मुलाकात

PM मोदी से दिल्ली में हिमाचल के राज्यपाल ने की मुलाकात

नशामुक्त अभियान की दी जानकारी

राज्यपाल ने PM मोदी को प्रदेश में नशामुक्त हिमाचल को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान को पंचायत स्तर तक लागू किया जा रहा है।

राज्यपाल बोले- ‘काशी घोषणा-पत्र’ प्रभावी ढंग से लागू होगा

राज्यपाल ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के काशी में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित 3 दिवसीय “नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत” सम्मेलन की विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन साल 2047 तक नशामुक्त समाज बनाने में एक निर्णायक भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘काशी घोषणा-पत्र’’ में नशे की समस्या को सामाजिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य के बहुआयामी दृष्टिकोण से देखने पर बल दिया गया है। इसमें सरकार तथा समाज के समन्वित प्रयासों को विशेष महत्त्व प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए ‘‘काशी घोषणा-पत्र’’ को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *