Himachal Governor approved Government Employees Recruitment Service Conditions Bill-2024 Shimla | हिमाचल में 2003 के बाद भर्ती कर्मचारियों को झटका: डेट ऑफ एप्वाइंटमेंट से सीनियोरिटी-फाइनेंशियल बैनिफिट नहीं; राज्यपाल ने कर्मचारी भर्ती विधेयक को दी मंजूरी – Shimla News

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में साल 2003 के बाद से अनुबंध पर भर्ती कर्मचारियों को बैक डेट से सीनियोरिटी और वित्तीय लाभ नहीं मिलेगे। राज्यपाल शिव प्रताप की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने देर शाम हिमाचल सरकारी कर्मचारी भर्ती और सेवा शर्तें विधेयक 2024 को ई-गजट में प्र

.

इस बिल को सुक्खू सरकार ने विधानसभा के धर्मशाला में शीतकालीन सत्र में विपक्ष के विरोध के बीच पारित किया था। राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद बीते 21 सालों में भर्ती कर्मचारी डेट ऑफ एप्वाइंटमेंट से सीनियोरिटी और फाइनेंशियल बैनिफिट नहीं मांग पाएंगे।

हिमाचल कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सीएम सुक्खू

हिमाचल कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सीएम सुक्खू

हाईकोर्ट के आदेशों से बैकफुट पर आ गई थी सरकार

दरअसल, हाईकोर्ट के आदेशों के कारण अनुबंध कर्मचारियों को बैक-डेट से वित्तीय लाभ और सीनियोरिटी देनी पड़ रही थी। इससे राज्य सरकार पर करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ रहा था।

कांग्रेस सरकार ने इससे बचने के लिए कर्मचारी भर्ती और सेवा शर्तें विधेयक 2024 में संशोधन किया। यह सैकड़ों कर्मचारियों के लिए झटका माना जा रहा है। मगर गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही कांग्रेस सरकार को बड़ी राहत मिली है।

हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों के बाद बैकफुट पर आ गई थी कांग्रेस सरकार

हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों के बाद बैकफुट पर आ गई थी कांग्रेस सरकार

21 सालों की सीनियोरिटी लिस्ट को भी बदलना पड़ता

हाईकोर्ट के आदेशों की वजह से सरकार पर न केवल वित्तीय बोझ पड़ रहा था, बल्कि बीते 21 वर्षों से अधिक समय की सीनियोरिटी लिस्ट को भी संशोधित करना पड़ता। अब संशोधित विधेयक के राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद से कर्मचारियों को सीनियोरिटी और वित्तीय लाभ रेगुलर होने की तिथि से मिलेगे। अनुबंध सेवाकाल को इसमें नहीं जोड़ा जाएगा।

शुरू में 8 साल था कॉन्ट्रेक्ट पीरियड

बता दें कि साल में जब अनुबंध पॉलिसी के तहत भर्ती शुरू हुई, तब कॉन्ट्रेक्ट का टेन्योर 8 साल था। यानी कमीशन पास कर्मचारियों को भी आठ साल बाद रेगुलर किया गया। चुनावी साल में 2007 में कॉन्ट्रेक्ट की अवधि घटाकर 6 साल, फिर 5 साल और अब 3 साल की गई। इसे देखते हुए कई कर्मचारी कोर्ट पहुंचे।

कोर्ट ने कुछ कर्मचारियों को बैकडेट से सीनियोरिटी और वित्तीय फायदे देने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेशों से सरकार बुरी तरह घिर गई थी। अब सरकार ने एक्ट ही बदल डाला है, जिससे कर्मचारी सीनियोरिटी और वित्तीय लाभ बैक डेट से नहीं मांग सकेंगे।

सरकारी कर्मचारी भर्ती और सेवा शर्तें विधेयक 2024 को मंजूरी देने के लिए 2 दिन पहले राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे CM सुक्खू

सरकारी कर्मचारी भर्ती और सेवा शर्तें विधेयक 2024 को मंजूरी देने के लिए 2 दिन पहले राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे CM सुक्खू

इस बिल को मंजूरी देने के लिए राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM

विधानसभा में पारित यह विधेयक राज्यपाल ने रोक रखा था। बीते गुरुवार को शाम पौने छह बजे के करीब मुख्यमंत्री सुक्खू अचानक राजभवन पहुंचे और तब उन्होंने इस बिल को मंजूरी देने का आग्रह किया। राजभवन में भी 24 घंटे के भीतर बिल मंजूर किया। इसके बाद राज्य सरकार ने देर शाम इसे राजपत्र में प्रकाशित किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *