Himachal government Transfer IAS HAS Shimla | हिमाचल में राजेश शर्मा को GAD सचिव का चार्ज: वीरेंद्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में MD बनें; मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश – Shimla News


हिमाचल सरकार ने गुरुवार को एक IAS को एडिश्नल चार्ज और एक HAS को ट्रांसफर किया है। सचिव ग्रामीण विकास और पंचायतीराज राजेश शर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) का एडिश्नल चार्ज सौंपा है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है।

.

राजेश शर्मा के कार्यभार संभालने के बाद सचिव जीएडी के कार्यभार से देवेश कुमार भारमुक्त हो जाएंगे।

सरकार ने 2007 बैच के HAS ऑफिसर एवं रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय वीरेंद्र शर्मा को एमडी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन बनाया है। वीरेंद्र शर्मा लेबर कमिश्नर कम डायरेक्ट रोजगार का एडिश्नल चार्ज पहले की तरह देखते रहेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *