Himachal Government posting 2 IPS officers HPS Virender Kalia Shimla | हिमाचल में दो IPS अधिकारियों को मिली नई तैनाती: वीरेंद्र कालिया को ADC गवर्नर का एडिशनल चार्ज; सचिन को एडिशनल SP लीव रिजर्व मंडी लगाया – Shimla News


SP विजिलेंस एसआईयू वीरेंद्र कालिया को ADC गवर्नर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को नियुक्ति का इंतजार कर रहे 2 IPS अधिकारियों को तैनाती और एक HPS अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सरकार ने साल 2020 बैच के IPS एवं नियुक्ति का इंतजार कर रहे सचिन हिरेमथ को एडिशनल एसपी (लीव रिजर्व) मंडी लगाया है।

.

2021 बैच की IPS एवं नियुक्ति का इंतजार कर रही अदिति सिंह को एडिशनल एसपी (लीव रिजर्व) कांगड़ा लगाया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है।

वीरेंद्र कालिया को ADC गवर्नर का अतिरिक्त कार्यभार हीं 2006 बैच के HPS एवं एसपी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट विजिलेंस शिमला वीरेंद्र कालिया को ADC गवर्नर (पुलिस) का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। वह तिरुमालार्जुन एसडी वर्मा की छुट्टी के दौरान यह कार्यभार देखेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *