Himachal government IPS transfer Mayank Chaudhary SP Dehra Kullu Lahul Spiti Shimla | हिमाचल सरकार ने 2 जिलों के SP बदले: मयंक चौधरी को देहरा, गोकुलचंद को लाहौल-स्पीति का एडिशनल चार्ज, 4 तहसीलदार, 7 नायब ट्रांसफर – Shimla News

हिमाचल सरकार ने शनिवार को एक IPS का ट्रांसफर, एक को एडिशनल चार्ज, 4 तहसीलदार और 7 नायब तहसीलदार के तबादला आदेश जारी किए है। सरकार ने SP लाहौल स्पीति एवं 2019 बैच के IPS मयंक चौधरी को पुलिस जिला देहरा में SP लगाया गया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक

.

मयंक चौधरी के पदभार ग्रहण करने के बाद SP नूरपुर अशोक रत्न SP देहरा के अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे। वहीं SP कुल्लू गोकुलचंद कार्तिकेन को SP लाहौल स्पीति का एडिशनल चार्ज दिया गया है।

SP कुल्लू गोकुलचंद कार्तिकेन।

SP कुल्लू गोकुलचंद कार्तिकेन।

बता दें कि बीते साल देहरा में विधानसभा उप चुनाव से पहले सरकार ने देहरा में पुलिस जिला बनाने का फैसला लिया था। अगस्त 2024 में इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई और प्रदेश में 15 वं पुलिस जिला देहरा में बनाया गया। अभी तक SP नूरपूर ही SP देहरा का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे।

शिवानी भारद्वाज को तहसीलदार खुंडिया लगाया सरकार ने तहसीलदार श्री नयना देवी शिवानी भारद्वाज को कांगड़ा के खुंडिया के लिए ट्रांसफर किया है। तहसीलदार सरकाघाट धीरज शर्मा को रोहड़ू, मनाली से निधि सकलानी को बालीचौकी मंडी और जोगेंद्रनगर से प्रिंस धीमान को मंडी सदर के लिए ट्रांसफर किया है।

सरकार ने नायब तहसीलदार उदयपुर मेहर सिंह को बगशाड़ मंडी, प्रीथी चंद को भोरंज से कोटली मंडी, विकास कुमार को कोटली से बंजार कुल्लू, सीरी राम को सलूणी से मेहतपुर ऊना, जगदीश शर्मा को सोलन से बद्दी, कुलदीप सिंह को सरस्वतीनगर से धर्मपुर और रनवीर सिंह को दाड़लाघाट से पोंटा साहिब के लिए ट्रांसफर किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *