Himachal got first prize International Youth Conclave Urisa | इंटरनेशनल यूथ कॉन्क्लेव में हिमाचल को मिला पहला पुरस्कार: किन्नौर की महिला ने किया टीम का नेतृत्व, प्रतिभागियों ने किया पर्यटन स्थल का भ्रमण – Kinnaur News

हिमाचल का लोक नृत्य प्रस्तुत करती युवतियां

उड़ीसा के संबलपुर में आयोजित में इंटरनेशनल यूथ कॉन्क्लेव में हिमाचल प्रदेश की टीम को पहला पुरस्कार मिला। यूथ कांक्लेव का आयोजन प्रोजेक्ट पॉइंट उड़ीसा, विश्व युवा केंद्र दिल्ली और उड़ीसा पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान से किया गया। यह कॉन्क्लेव 14 से

.

सभी युवाओं को संबलपुर व उसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर भ्रमण करवाया गया। इसमें आईआईएम संबलपुर, समलेश्वरी माता मंदिर, हुमा मंदिर, हीराकुड डैम, देवरीगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी पार्क समेत विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। प्रतिभागियों ने मशहूर संबलपुरी साड़ी निर्माता क्राफ्ट विलेज चारपाली में जाकर स्वयं देखा कि यहां हर घर में बुनकर किस प्रकार संबलपुरी साड़ी का निर्माण करते हैं।

यूथ कॉन्क्लेव के अंतिम दिन हिमाचल टीम लीडर गुमान सिंह नेगी ने अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि हिमाचल प्रदेश में किस प्रकार पर्यटन चल रहा है और उड़ीसा में क्या बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अंतिम दिन देशभर से आए युवा किन्नौर के लोक नृत्य पर झूम उठे। हिमाचल के टीम ने राष्ट्रीय युवा योजना हिमाचल प्रदेश के कोऑर्डिनेटर यशपाल कपूर के नेतृत्व में भाग लिया।

किन्नौर जिला की समृद्ध संस्कृति का उड़ीसा में डंका बजा। टीम में माला नेगी, सुजाता नेगी, नैना नेगी, राजवंती नेगी, शर्मिला नेगी, अल्पना नेगी, मंगेश नेगी, अशील नेगी शामिल थी। इस यूथ कांक्लेव में 17 राज्यों के 207 युवाओं ने भी भाग लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *